Ducati ने धांसू स्पोर्ट बाइक Panigale V4 को भारत में किया लांच, जानें कीमत और खासियत

 
Ducati ने धांसू स्पोर्ट बाइक Panigale V4 को भारत में किया लांच, जानें कीमत और खासियत

युवाओं की पहली पसंद Ducati ने ऐसी धांसू स्पोर्ट्स बाइक भारत में उतारी है जिसे देखकर कोई भी मोहित हो सकता है. इस बाइक का नाम Panigale V4 है. इस स्पोर्ट बाइक का लुक लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है. भारत में इस बाइक की कीमत 23.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. आपको बता दें कि Panigale V4 बाइक Panigale V2 से ज्यादा तेज है. आइए बताते हैं इस धांसू बाइक के फीचर्स...

Ducati की PanigaleV4 बाइक के इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स में ABS कॉर्नरिंग EVO, DTC EVO 3, DSC, DWC EVO, DPL, DQS EVO 2, EBC EVO, DES EVO और नया रेडिंग मोड स्ट्रेटजी लगाया गया है. हालांकि इस बाइक की स्पीड के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है.

https://twitter.com/Ducati_India/status/1401803864614055937

PanigaleV4 बाइक के फ्लैगशिप स्पोर्ट्स बाइक में इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ दिया गया है. इसके अलावा इस बाइक में BS6 कम्पलायंट 1,103 cc V4 Desmosedici Stradale इंजन दिया गया है जो कि 13,000 rpm पर 211 bhp की पावर और 9,500 rpm पर 124 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

WhatsApp Group Join Now
Ducati ने धांसू स्पोर्ट बाइक Panigale V4 को भारत में किया लांच, जानें कीमत और खासियत

Ducati India ने भारत में एक और जबरदस्त लुक की बाइक लेकर आई है. जिसका नाम Diavel 1260 है. इस बाइक के बैक लुक देखने में काफी अच्छा है. साथ ही इस बाइक की कीमत PanigaleV4 से भी कम है. भारत में Diavel 1260 की कीमत 18.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) से शुरू है.

ये भी पढ़ें: Mahindra Xdreno नाम रजिस्टर, Mahindra Bolero बनेगा पिकअप

Tags

Share this story