EcoDryft : ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक आपको देगी 135 किलोमीटर की रेंज, जानें इसके जबरदस्त फीचर्स

 
EcoDryft : ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक आपको देगी 135 किलोमीटर की रेंज, जानें इसके जबरदस्त फीचर्स

हैदराबाद में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता प्योर ईवी (PURE EV) ने आज देश में अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से पर्दा उठा दिया है। इसका नाम इकोड्राईफ्ट (EcoDryft) इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है।

कंपनी का कहना है कि इसमें इसे एक बार चार्ज करके 135 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। आप चाहें तो इसकी टेस्ट राइड ले सकते है.

इसके कीमत क्या होगी कंपनी ने इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इसकी कीमत की घोषणा कंपनी जनवरी 2023 के पहले सप्ताह में कर सकती है।

Pure EV EcoDryft का डिजाइन

डिजाइन के मामले में, EcoDryft एक बेसिक कम्यूटर मोटरसाइकिल की तरह दिखती है। इसमें एंगुलर हेडलाइट, फाइव-स्पोक एलॉय व्हील, सिंगल-पीस सीट आदि देखने में मिलते हैं। यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल चार कलर विकल्प में मिलेगी। जिसमें ब्लैक, ग्रे, ब्लू और रेड रंग शामिल है.

WhatsApp Group Join Now

Pure EV EcoDryft रेंज और परफॉर्मेंस

प्योर ईवी के द्वारा, इकोड्राईफ्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 3.0 किलोवाट की बैटरी पैक मिलती है जो AIS 156 द्वारा प्रमाणित है। इसे एक बार चार्ज करने पर 135 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इसमें एंटी थेफ्ट फीचर भी मिलता है। हालांकि अभी इसमें उपयोग किए जाने वाले मोटर के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। पता चला है कि इसकी टॉप स्पीड 75 किमी प्रति घंटा हो सकती है.

प्योर ईवी स्टार्टअप के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित वडेरा ने कहा कि, "हमें अपनी मोटरसाइकिल - ईट्राइस्ट 350 के पहले लॉन्च के लिए शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। इसी तरह नए इकोड्राफ्ट का लॉन्च भी एक प्रमुख मील का पत्थर होगा। उन्होंने आगे कहा कि इस लॉन्च के साथ, अब हम भारत में एकमात्र ईवी दो पहिया कंपनी बन गए हैं, जिसके पास स्कूटर और मोटरसाइकिलों के कई प्रोडक्ट है.

कंपनी की वेबसाइट पर अभी 4 प्रोडक्ट लिस्टेड हैं। इसमें ECODRYFT, ETRYST 350, EPLUTO 7G, ETRANCE NEO शामिल हैं। कंपनी के देश में 100 से ज्यादा डीलरशिप है.

इसे भी पढ़े : Upcoming Car in India: जल्द ही Hyundai की यह कार सबके तोते उड़ाने आ रही है, फीचर्स में Mercedes को देगी टक्कर! जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story