Electric Bike: आज के समय में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर या फोर व्हीलर्स का क्रेज हर जगह देखने को मिल रहा है. ऐसे में कुछ समय पहले इलेक्ट्रिक बाइल भी लॉन्च हुई जिसके फीचर्स लाजवाब हैं. Noordung Electric Bike अपने शानदार फीचर्स के साथ पेश हुआ है. इसका डिजाइन आपको आकर्षक कर सकता है और इसकी रेंज तो इतनी लाजवाब है कि इसे खरीदने का आपका तुरंत मन हो जाएगा. चलिए आपको फीचर्स बताते हैं.
कैसी है Noordung Electric Bike?
Eurobike 2022 इवेंट हाल ही में आयोजित हुआ. इसमें Noordung Electric Bike लॉन्च किया गया. जिसमें कई तरह के एडवांस फीचर्स हैं और दिखने में ये काफी आकर्षक भी है. इस इलेक्ट्रिक बाइक में एयर पॉल्यूशन सेंसर, ब्लूटूथ कनेक्टेड स्पीकर्स और बूम बॉक्स में एक बावर बैंक दिया गया है. इसका डिजाइन ही सबको सबसे ज्यादा आकर्षक कर रहा है. अगर इसकी रेंज की बात की जाए तो यह सिंगल चार्ज में 60 किलोमीटर की रेंज पकड़ सकता है. बूमबॉक्स का वजन लगभग 20.8 किलोग्राम है, जो वजन में काफी हल्का है. Noordung Electric Bike में कार्बन फाइबर का एक फ्रेम है जिसे आसानी से कोई भी चला सकता है.

इस इलेक्ट्रिक बाइक में एयर पॉल्यूशनव सेंसर फीचर राइडर दिया गया है जो पॉल्यूशन के बारे में बताता रहेगा. इसका डेटा एक डीसेंट्रलाइज एयर पॉल्यूशन डेटा नेटवर्क में फीड होता है. बूमबॉक्स में दिए गए 4 हाई-फिडेलिटी स्पीकर को ब्लूटूथ के जरिए आप कनेक्ट कर सकते हैं. इस इलेक्ट्रिक बाइक में 300Wh बैट्री है जो 60 किमी तक की रेंज तक चल सकती है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर पैडल को पावर देता है.
इसे भी पढ़ें: Electric Cycle: पुरानी साइकिल को करें अपग्रेड, मिलेगी दोगुनी रफ्तार, जानें क्या है तरीका