Electric cycle Roadlark : सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर दौड़ेगी, जानें कीमत और खासियत

 
Electric cycle Roadlark : सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर दौड़ेगी, जानें कीमत और खासियत

भारत की ई-मोबिलिटी कंपनी Nexzu Mobility ने मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक साइकल (Electric Cycle) Roadlark लॉन्च की है. कंपनी के अनुसार, इस साइकल (Cycle) की सबसे बड़ी खासियत इसकी लॉन्ग रेंज है. Nexzu का दावा है कि रोडलार्क (Roadlark) सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर चल सकती है.

मुंबई स्थित ई-मोबिलिटी ब्रांड ​​Nexzu ने अपने ट्ववीटर हैंडल के माध्यम से इसकी घोषणा की. इसके अलावा इसमें कोल्ड रोल्ड स्टील फ्रेम मिलता है और इसकी बैटरी को भी आसानी से निकाला और बदला जा सकता है. सिक्योरिटी के लिए नई Made in India Electric Cycle में डुअल डिस्क ब्रेक मिलते हैं. कंपनी ने रोडलार्क को भारत में 42,000 रुपये कीमत में लॉन्च किया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/NexzuMobility/status/1384096892905164805?s=20

कंपनी इस बाइक को ऑफलाइन के साथ-साथ अपनी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन भी बेच रही है.

क्या है खासियत

  • खासियतों की बात करें, तो Roadlark में 250W 36V की BLDC मोटर दी गई है, जिसकी बदौलत यह साइकल अधिकतम 25Kmph (किलोमीटर प्रति घंटा) की रफ्तार पकड़ सकती है.
  • साइकल के लिहाज से इतना काफी प्रतीत होता है। इसके अलावा, इसमें 8.7Ah क्षमता की रिमूवेबल बैटरी मिलती है, जिसे फुल चार्ज होने में 3 से 4 ङंचे कंपनी ने इस साइकल में दो मोड दिए हैं.
  • Pedelec मोड में साइकल 100 किलोमीटर की रेंज देती है और एक Throttle मोड है, जो परफॉर्मेंस के लिए है और इस मोड में 75 किलोमीटर की रेंज मिलती है. इस बैटरी को घरेलू सॉकेट के जरिए घर पर आसानी से चार्ज किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : Google Assistant की मदद से ढूंढ सकेंगे खोया हुआ Iphone, जुड़ रहा नया फीचर

Tags

Share this story