Electric Cycle: टेक्नोलॉजी के जमाने में साइकिल भी अब अपग्रेड हो रही है. इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते क्रेज के बाद अब इलेक्ट्रिक साइकिल भी रफ्तार पकड़ रही है.
Electric Cycle की बाजार में क्या है कीमत
इलेक्ट्रिक साइकिल में ऐसी बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है जिसका वजन कम हो. उससे लंबी दूरी आसानी से तय की जा सके. इसके लिए नई टेक्नोलॉजी वाली लिथियम बैटरी लगाई जाती है. यह बैटरी हल्की होती है, साथ ही 2-3 घंटे में चार्ज होती है.
बैटरी का सिलेक्शन साइकिल के इंस्टालेशन एरिया के हिसाब से किया जाता है. ई-साइकिल के लिए 6Ah / 36V लिथियम बैटरी की जरूरत होती है. साइकिल में बैटरी लगाने से पहले सही चुनाव करना बेहद जरूरी है.

पुरानी साइकिल नही हो तो क्या करें?
आपके पास साइकिल नहीं है तब पुरानी साइकिल 1000 से 2000 रुपए में खरीद सकते हैं. साइकिल के साथ BLDC मोटर, लिथियम बैटरी, चार्जर, कंट्रोलर और इंस्टालेशन किट की जरूरत होगी. ई-साइकिल में ब्रशलैस मोटर (BLDC Motor) नई टेक्नोलॉजी की मोटर लगाई जाती है, जो 250 वाट से 800 वाट तक मिल जाती है. मोटर 24V और 36V दोनों वोल्टेज रेंज में आती हैं.
इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने के लिए 250W / 36V लगाना सही होगा. इसकी कीमत करीब 6500 रुपए होती है. अगर आपको कुछ समझ न आए तो सबसे अच्छा है कि आप साइकिल को किसी मैकेनिक के पास ले जाएं.
इसे भी पढ़ें: Best Mileage Car: नवरात्रि में खरीदें कम दाम में ज्यादा माइलेज वाली कार, जानें क्या है कीमत