Bajaj Electric ScooterIndia: भारत में प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में बजाज ऑटो ने चेतक इलेक्ट्रिक के रूप में धांसू प्रोडक्ट पेश किया है, जिसकी हर महीने अच्छी बिक्री भी होती है। अब यह देसी कंपनी टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 प्रो के साथ ही ऐथर 450 एक्स और टीवीएस आईक्यूब समेत अन्य प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को टक्कर देने के लिए नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है। बजाज ऑटो आने वाले समय में बजाज ब्लेड (Bajaj Blade) नाम से नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है, जो कि लुक और फीचर्स के मामले में लेटेस्ट होने के साथ ही अच्छी स्पीड और बैटरी रेंज वाली होगी.
क्या कुछ खास?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग बजाज ब्लेड ईवी (Bajaj Blade EV) को बड़े बैटरी पैक के साथ ही ज्यादा पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ उतारा जा सकता है, जो ऐथर और टीवीएस के साथ ही ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के मुकाबले ज्यादा पावर, बेहतर रेंज और अच्छी स्पीड देने में सक्षम होगा। बजाज ब्लेड के लुक और फीचर्स के बारे में बताएं तो इसमें ट्विन हेडलैंप सेटअप के साथ ही स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ शानदार डिस्प्ले हो सकता है। अपकमिंग बजाज ब्लेड ईवी में ढेर सारे फीचर्स हो सकते हैं, जो कि मौजूदा समय में बेहद जरूरी हैं.
नाम ट्रेडमार्क
आपको बता दें कि इस साल बजाज ऑटो ने कई नाम ट्रेडमार्क कराए हैं, जो कि आईसीई और ईवी सेगमेंट के हैं। दरअसल, बजाज ऑटो ने हर साल एक इलेक्ट्रिक वीइकल लाने की योजना बनाई है और इस कोशिश में यह देसी कंपनी इस साल बजाज ब्लेड नाम से नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ला सकती है। हालांकि, कंपनी ने ब्लेड ईवी को लेकर किसी तरह की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। यहां बता दें कि इस साल भारत में होंडा, सुजुकी और यामाहा कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो सकते है.
इसे भी पढ़े: Toyota Innova Hycross के दाम 18.30 लाख रुपए से शुरू, जानें सभी वैरिएंट के कीमत
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट