{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Electric Scooter Price: बेहद कम कीमत में मिलेंगे ये 5 बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें डिटेल्स

 

Electric Scooter Price: पेट्रोल के बढ़ते दाम के कारण अधिकतर लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ भाग रहे हैं. इसलिए मार्केट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर्स आई हैं. उनके दाम इतने सस्ते हैं कि कोई भी उन्हें एकमुश्त या किस्तों में खरीद सकता है. भारती मार्केट में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स में अब कई विकल्प भी आए हैं. यहां आपको Electric Scooter Price के साथ कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की वैरायटी के बारे में भी बताएंगे.

Electric Scooter Price की लिस्ट

अगर आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में दिलचस्पी है तो आपको इन तीन स्कूटर्स के फीचर्स जान सकते हैं. ये सभी कम कीमत के साथ बेहतरीन स्पीड और बैट्री चार्जर के साथ मार्केट में उपलब्ध हैं. जानें इनकी कीमत, स्पीड और कीमतें..

Image Credit- Kinetic electric vehicles
  1. Okinawa Ridge Plus Scooter: ओकिनावा रिज प्लस इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर 67,052 रुपये से शरू है. फुल चार्ज होने पर यह आपको 120 किलोमीटर की दूरी तय करवाता है. बैट्री फुल चार्ज करने के लिए ये स्कूटर कम से कमम 2 से 3 घंटे लेता है. इसकी स्पीड 55 किमी प्रति घंटा बताई गई है.
  2. Hero Electric Optima CX Scooter: हीरो की इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सीएक्स की कीमत 62,355 रुपये शुरुआती तौर पर है. इसकी स्पीड 45 किमी प्रति घंटा है और फुल चार्ज होने पर 122 किमी की रेंज है.
  3. Bounce Infinity E1: बाउंस इनफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर 55,114 रुपये है जिसमें 2 वेरिएंट और 56 कलर्स का ऑप्शन उपबल्ध है. इसकी स्पीड 65 प्रति घंटा है. बैट्री फुल होने पर 85 किमी की रेंज के साथ ये स्कूटर मार्केट में अवेलेबल है.

इसे भी पढ़ें: Best Bike: ज्यादा माइलेज देने वाली कौन सी है बेस्ट बाइक, जानें कीमत और फीचर्स