Electric SUV: हर तरह की सतह पर चलेगी ये कार, JEEP पहली बार लांच करेगी इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या होंगे फीचर्स

 
Electric SUV: हर तरह की सतह पर चलेगी ये कार, JEEP पहली बार लांच करेगी इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या होंगे फीचर्स

Electric SUV: जब बात हो एसयूवी कार की तो जीप का नाम सबसे पहले आता है. ये इलेक्ट्रिक एसयूवी स्नो स्नो, मड और सैंड जैसे कई ड्राइव मोड के साथ चलेगी. जीप ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक कार कई राइडिंग मोड्स और बेहतरीन रेंज के साथ आएगी.

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेरिस मोटर शो में शोकेस किया गया था. जीप ब्रांड की पहली ईवी बहुत जल्द लॉन्च हो सकती है. एसयूवी निर्माता ने एक महीने पहले ही एवेंजर की पहली फोटो पोस्ट की थी.

इस Electric SUV की क्या हो सकती है कीमत

जीप एवेंजर की संभावित कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है. जीप एवेंजर करीब 24 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है. पब्लिक चार्जिंग पॉइंट या वॉलबॉक्स का इस्तेमाल कर इस एसयूवी को 5.5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है. जीप बहुत जल्द अपनी पहली ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी एवेंजर लॉन्च कर सकती है.

WhatsApp Group Join Now
Electric SUV: हर तरह की सतह पर चलेगी ये कार, JEEP पहली बार लांच करेगी इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या होंगे फीचर्स

जीप ने आधिकारिक तौर पर अपनी पहली पूरी तरह से इलेक्ट्रिक एसयूवी एवेंजर से पर्दा उठा दिया है. एवेंजर इलेक्ट्रिक एसयूवी स्टेलंटिस ग्रुप के ईसीएमपी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है और यह एक बेहतरीन डिजाइन के साथ आती है, जो आमतौर पर जीप की आइकॉनिक 7-स्लॉट ग्रिल और हॉरिजॉन्टल रूफलाइन के साथ आती है.

एवेंजर का इंटीरियर काफी प्रीमियम है. एवेंजर में 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और सेम साइज का डिजिटल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है. इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सिस्टम दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Global NCAP: सेफ्टी के लिहाज से कौन-सी कार है सबसे बेस्ट? जानें किसे मिली 5 स्टार रेटिंग

Tags

Share this story