{"vars":{"id": "109282:4689"}}

एलन मस्क की Tesla को लगा बड़ा झटका, टैक्स में छूट देने से सरकार का इंकार

 

दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला (Tesla) भारत के ऑटो मार्किट में आने की काफी समय से तैयारी कर रही है लेकिन अभी उसको भारत आने में और समय लग सकता है.

दरअसल टेस्ला कंपनी के टैक्स में छूट दिए जाने की मांग को केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया है. सरकार ने दिग्गज टेक कंपनी से साफ शब्दों में कहा है कि उसकी यह डिमांड पूरी नहीं की जा सकती.

टेस्ला कंपनी भारत में अपनी कारों को इंपोर्ट करना चाहती है जिसके लिए वह काफी समय से टैक्स में छूट की डिमांड कर रही है. वहीं दूसरी तरफ 'मेक इन इंडिया' के लक्ष्य पर फोकस करते हुए भारत सरकार ने कंपनी से भारत में अपना लोकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की बात कही है. फिलहाल टेस्ला कंपनी अमेरिका के अलावा चीन और जर्मनी में लगे अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में कार बनाती है.

इलेक्ट्रिक कारों पर क्या है केंद्र सरकार की टैक्स पॉलिसी ?

image credit : wikimedia commons

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी साफ शब्दों में कहा था कि टेस्ला को चीन में बनी गाड़ियों को भारत में डम्प करने की बजाय देश में ही लोकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाना चाहिए. टेस्ला चीन की फैक्ट्री में बनी गाड़ियों को एशियाई और यूरोपीय बाजारों में इंपोर्ट करती है जिससे उसे कम लागत में अधिक मुनाफा होता है.

फिलहाल भारत सरकार अपनी वर्तमान टैक्स पॉलिसी के तहत इलेक्ट्रिक कारों के आयात पर पर 100 फीसदी टैक्स लगाती है.

इससे इलेक्ट्रिक गाड़ियों के दाम सीधे डबल हो जाते हैं और कंपनियों के कंपटीशन कैपेसिटी पर इसका नकारात्मक असर देखने को मिलता है. दूसरी तरफ केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक कारों के पार्ट्स पर 15 से 30 फ़ीसदी शुल्क लगाती है जिसका सीधा लक्ष्य विदेशी कंपनियों को भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए प्रेरित करना है.

Tesla के फाउंडर और सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में कहा था भारत सरकार की टैक्स नीति की वजह से उन्हें भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा था कि सरकार के साथ मिलकर चुनौतियों का समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है. टेस्ला कंपनी इसी साल से भारत में अपने इलेक्ट्रिक कारों को बेचना चाहती है जिससे वह यह पता कर सके कि मार्केट में उसकी इलेक्ट्रिक कारों को कैसा रिस्पांस मिलता है.

यह भी पढ़ें : Cars Under 5 Lakh: ये है सबसे बढिया फैमिली कार, फीचर्स और माइलेज के मामले में है सबसे आगे

यह भी देखें :

https://www.youtube.com/watch?v=QtgjakBnSwE