ये है दुनिया का पहला electric plane, भरी पहली सफल उड़ान, जानें फुल डिटेल्स

 
ये है दुनिया का पहला electric plane, भरी पहली सफल उड़ान, जानें फुल डिटेल्स

ईलेक्ट्रिक गाड़ियों के बाद अब electric plane भी दुनिया में आ चुका है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि इजराइल की एक Eviation Aircraft ने अपना पहला electric plane Alice का सफल परिक्षण किया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस प्लेन को काफी समय से तैयार किया जा रहा था. जिसके बाद अब जाकर इस प्लेन की सफल उड़ान का परिक्षण किया गया है. दुनिया में अब ज्यादातर कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन बनाने पर ही ध्यान दे रहे हैं. इसी बीच अगर अब electric plane शुरु हो जाएगा. तो ये दुनिया के लिए एक बहुत बड़ी सफलता साबित हो सकती है. आपको बता दें कि इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक प्लेन ने अपनी पहली उड़ान वाशिंगटन में ग्रांट काउंटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भरी है.

ये है इस जबरदस्त electric plane की खासियत

आपको बता दें कि विमान की खास बात ये है कि ये इसकी स्पीड 480 किमी प्रति घंटे की है. साथ ही इसमें नौ लोग एक साथ सफर कर सकते हैं और ये करीब 400 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम है. इसे आसानी से दो घंटे तक उड़ाया जा सकता है.

https://twitter.com/EviationAero/status/1574855036349386763

कंपनी विमान के तीन वेरिएंट्स पर काम कर रही है. जो फिलहाल प्रोटोटाइप स्टेज पर है. इसमें एक कार्गो वेरिएंट है, दूसरा 9 सीटर और तीसरा कार्गो के साथ 6 सीटर वेरिएंट है. इन सभी वेरिएंट्स में दो क्रू मैंबर्स के लिए भी जगह होगी. एलिस में 640 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है.

WhatsApp Group Join Now
ये है दुनिया का पहला electric plane, भरी पहली सफल उड़ान, जानें फुल डिटेल्स
Image Credit- Eviation

इसके साथ ही आपको बता दें कि इस विमान के और भी तीन प्रोटोटाइप वैरिएंट पर काम चल रहा है. इसीलिए अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि electric plane के आने से काफी कुछ बदल सकता है. साथ ही इसके आने से ईँधन की खपत काफी हद तक कम हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: ये Electric Bike देती है 150 किमी की धांसू रेंज, जबरदस्त फीचर्स के साथ इतनी सी कीमत में ले आएं घर

Tags

Share this story