उड़ने वाली कार के बाद आ गई उड़ने वाली bike, इतनी दूरी करेगी तय, जानिए कितनी होगी कीमत

 
उड़ने वाली कार के बाद आ गई उड़ने वाली bike, इतनी दूरी करेगी तय, जानिए कितनी होगी कीमत

आपने उड़ने वाली कार के बारे में तो सुना होगा लेकिन आज हम आपको बताने जा रही हैं ऐसी bike के बारे में जो उड़ सकती है. जी हां आपने सही पढ़ा है, यह उड़ने वाली bike है. दरहसल इस bike को एक जापानी कंपनी ने बनाया है. टेक्नोलॉजी के मामले में जापान हमसे अभी भी बहुत आगे है. इसका ही यह एक प्रमाण है कि जापानी कंपनी ने उड़ने वाली bike लॉन्च कर दी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक यह एक स्टार्टअप कंपनी है और इसका एक और मकसद स्टॉक एक्सचेंज में प्रवेश कर फंड इकठ्ठा करना भी है. इस bike को Tokya में स्थित ALI टेक्नोलॉजीज ने बनाया है.

ALI टेक्नोलॉजी के CEO Daisuke Katano जिसने इस bike का निर्माण किया है बताते हैं कि इनकी यह स्टार्टअप कंपनी मार्किट में अपनी पकड़ बनाने के साथ स्टॉक एक्सचेंज में भी अपने कंपनी को सूचीबद्ध करने की योजना बना रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी आगे और भी दमदार प्रोजेक्ट्स तैयार कर रही है.

WhatsApp Group Join Now

क्या है इस उड़ने वाली bike का नाम और कैसे हैं इसके फीचर्स

ALI टेक्नोलॉजी द्वारा लॉन्च की गई यह शानदार bike का नाम XTURISMO रखा गया है. ये एक भारी भरकम बाइक है जिसका वजन 300 किलोग्राम है. कंपनी की साइट पर इसकी जो जानकारी दी है उसके हिसाब से ये bike अधिकतम 40 मिनट तक कि यात्रा तय कर सकती है. इस गाड़ी की अधिकतम स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा दी गई है.कंपनी ने इसकी प्री बुकिंग शुरू के दी है. दरहसल गाड़ी की पहली झलक लोगों को तब मिली जब एक बेसबॉल मैच के दौरान कंपनी ने इसको लॉन्च किया था.

उड़ने वाली कार के बाद आ गई उड़ने वाली bike, इतनी दूरी करेगी तय, जानिए कितनी होगी कीमत
Image Credit- Ali Technology

तब ही से इस bike को बहुत तारीफें मिली हैं. साथ ही इसको लेने के लिए लोगों में काफी उत्साह भी देखा जा रहा है. ई गाड़ी की कीमत 77000 डॉलर रखी है. एक रिपोर्ट के अनुसार यह बाइक खासकर उन जगहों पर चलने के लिए बनाई गई है जहां रास्ते बहुत खराब हैं या फिर जहां चार पहिये वाहन नही जा सकते हैं. हालांकि अमेरिका में भी ऐसी 44 कंपनियां मौजूद हैं जो उड़ने वाली बाइक्स का निर्माण करती हैं.

यह भी देखें: 8200 फुट ऊंचाई पर कार बन गई एयरक्राफ्ट, जानें फ्लाइंग कार की खूबियां

Tags

Share this story