Flying Race Car: उड़ने वाली रेसर कार हुई पेश, लुक देख आप भी रह जाएंगे दंग

 
Flying Race Car: उड़ने वाली रेसर कार हुई पेश, लुक देख आप भी रह जाएंगे दंग

Flying Race Car: भारतीय बाजार में कई जबरदस्त गाड़ियां मौजूद हैं जिन्हें देश की पब्लिक खूब पसंद करती है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आपके भी होश उड़ जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Airspeeder नामक कंपनी हालही में एक उड़ने वाली Flying Race Car को बाजार में पेश किया है. इसके साथ ही इस कार में काफी हाईटेक और एडवांस्ड फीचर्स प्रदान कराए गए हैं. इसके साथ ही इसका लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है. जो देश के युवाओं को काफी आकर्षित कर सकता है.

Flying Race Car

आपको बता दें कि Airspeeder कंपनी की ओर से MK4 रेसिंग कार को पेश किया गया है. इस कार को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में डिजाइन किया गया है और वहीं बनाया गया है. कंपनी का कहना है कि यह दुनिया की सबसे तेज हाइड्रोजन इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग एयरक्रॉफ्ट है. उड़ने वाली रेसिंग कार एमके4 में इतनी ताकतवर मोटर लगाई गई जिससे इसे 1340 हॉर्स पावर की ताकत मिलती है. यह सिर्फ 30 सेकेंड में ही 360 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को हासिल कर सकती है. इसे उड़ाने के लिए पायलट की जरूरत होती है और यह 950 किलोग्राम के वजन के साथ उड़ सकती है.

WhatsApp Group Join Now
Flying Race Car: उड़ने वाली रेसर कार हुई पेश, लुक देख आप भी रह जाएंगे दंग
Image Credit- Airspeeder

Flying Race Car Range

अब आपको बता दें कि इस कार मे काफी तगड़ा रेंज भी दिया गया है. इस फ्लाइंग कार को एक बार में इसे 300 किलोमीटर तक उड़ाया जा सकता है. इसके साथ ही देखने में यह पहली नजर में यह किसी आम फॉर्मूला वन रेसिंग कार की तरह दिखाई देती है. इसमें और फॉर्मूला वन रेसिंग कार में सिर्फ इतना ही फर्क दिखाई देता है कि फॉर्मला वन के मुकाबले इसमें चार प्रोपैलर लग हुए हैं जिनके जरिए यह वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग कर सकती है.

यह भी पढ़ें: Hyundai Grand i10 Nios को खरीदने से पहले जान लें कितना है वेटिंग पीरियड

Tags

Share this story