{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Flying Taxi: अब 200किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा में चलेगी टैक्सी, जानें डिटेल्स

 

Flying Taxi: भारतीय बाजार में आपने कई टैक्सी देखी होंगी लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी शानदार टैक्सी के बारे में जो सड़कों पर नहीं बल्कि हवा में फर्राटा भरती है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि एक स्टार्टअप कंपनी E Plane ने हालही में बैंगलुरु में हुए एक कार्यक्रम में अपनी इस E200 वाहन का प्रोटोटाइप पेश किया है. साथ ही आपको बता दें कि यह कारनामा आईआईटी चेन्नई के स्‍टूडेंट्स ने किया है. ये सिंगल चार्ज में 200 किमी. की रेंज देता है. साथ ही इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. साथ ही इसका लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है.

Flying Taxi E200

आपको बता दें कि इस फ्लाइंग टैक्सी में एक साथ दो लोग सवारी कर सकते हैं. इसके प्रोपेलर पर चार डक्ट वाले फैन लगे हैं. टैक्सी 150 किमी. प्रति घंटे से 200 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है और ये 1500 फीट की ऊंचाई तक जा सकती है. कंपनी की इस ई टैक्सी का नाम ई 200 रखा गया है.

फिलहाल इस टैक्सी को चलाने के लिए एक पायलट की जरूरत होती है लेकिन आने वाले समय में इसे ऑटो पायलट मोड पर चलाया जाएगा. इसके लिए कंपनी नया मॉडल तैयार करने में जुटी हुई है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस Flying Taxi की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं प्रदान करी है.

Image Credit- E Plane

लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी जल्द ही इसके बारे में और भी कई डिटेल्स के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा कर सकती है. साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 2026 तक बाजार में लॉन्च कर सकती है. साथ ही इसको ऑटो पॉयलेट में टेस्टिंग के दौरान भी कई मुशकिलों का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: Yamaha FZ-S Fi DLX: नए अवतार में पेश हुई यामाहा की शानदार बाइक, फीचर्स बेहद शानदार