Fog in Car: कार के शीशों पर कोहरा आने से आपको भी होती है परेशानी? जानें इससे कैसे बचें

 
Fog in Car: कार के शीशों पर कोहरा आने से आपको भी होती है परेशानी? जानें इससे कैसे बचें

Fog in Car: सर्दी के मौसम कोहरा (फॉग) सबसे बड़ी परेशानी हो जाती है. कभी चश्मे पर फॉग, कभी चीजों पर फॉग तो कभी कार के शीशे पर फॉग देखने को मिलता है. यहां हम कार के शीशों पर जो फॉग जमा हो जाती है उसके बाद ड्राइव करने में जो समस्या होती है जो कार ड्राइव करने वाला ही समझ सकता है. अगर आपको भी Fog in Car परेशान करता है तो चलिए आपको इसका कारण और इससे बचा कैसे जाए इसके उपाय बताते हैं.

कार पर कोहरा (Fog in Car) होने से होती है परेशानी?

सर्दी और बारिश के मौसम में जब तापमान में गिरावट होती है तो अक्सर कार के अंदर शीशों में कोहरे के कारण भाप जमा हो जाी है. ऐसा कई बार कार चलाने के समय हो जाता है. इससे वाहन चलाने में परेशानी होती है और शीशों पर भाप जमने से कार चलाने में काफी परेशानी होती है. कार में लगा कांच ठंडा हो जाता है. वहीं बाहर का तापमान कम होता है. जब कार में लोग बैठते हैं तो केबिन के अंदर का तापमान ज्यादा होता है. ऐसे में कार के अंदर और बाहर के तापमान में फर्क आ ही जाता है. इससे ही भाप जमा हो जाती है. सर्दी के समय अगर कोई कार की सवारी करता है तो काफी परेशानी होती है. इससे बाहर का दिखना काफी कम हो जाता है. ऐसे में एक्सीडेंट होने का खतरा काफी नजर आता है.

WhatsApp Group Join Now
Fog in Car: कार के शीशों पर कोहरा आने से आपको भी होती है परेशानी? जानें इससे कैसे बचें
fog in car

सर्दियों में कार में बैठे लोग सांस लेते हैं तो ऑक्सीजन लेने या कार्बन डाई ऑक्साइड से भी नमी होने लगती है. ऐसे में कार चलाते समय बार बार वाइपर चलाना सही रहता है. ऐसी ऑन करने पर भी वो नमी खत्म हो जाती है. थोड़ी देर के लिए खिड़की खोल लेनी चाहिए जिससे नमी खत्म हो जाती है. अगर कार में ब्लोविंग की सेटिंग कर सकते हैं तो कर लिया करें. ऐसा करने से नमी खत्म हो जाती है और कार के शीशे साफ हो जाते हैं.

इसे भी पढ़ें: Mahindra XUV 300 Turbo Sport आ गई मचाने युवाओं के दिल में धक-धक! फीचर्स जान भूल जाएंगे सारी गाड़ियां

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story