इस धाकड़ Car में 13 लोग आसानी से कर सकते हैं सफर, बेहतरीन फीचर्स के साथ महज इतनी सी है कीमत

 
इस धाकड़ Car में 13 लोग आसानी से कर सकते हैं सफर, बेहतरीन फीचर्स के साथ महज इतनी सी है कीमत

भारतीय मार्केट में कई धांसू Car उपलब्ध हैं जिन्हें देश में खूब पसंद किया जाता है. इसके साथ ही आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी शानदार कार के बारे में जिसमें एक साथ 13 लोग आसानी से सफर कर सकेंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Force Motors Trex Cruiser कंपनी की सबसे बेहतरीन Car मानी जाती है. इसके साथ ही इस कार में एक साथ करीब 13 लोग आसानी से ट्रैवल कर सकते हैं. कंपनी ने अपनी इस धांसू कार में काफी शानदार फीचर्स भी उपलब्ध कराएं हैं. कंपनी की इस कार कि कीमत भी कुछ ज्यादा नहीं रखी है.

Force Trax Cruiser Car Engine

आपको बता दें कि Force Trax Cruiser में एक 2596CC का 4 सिलेंडर, BS-VI, कॉमन रेल DI TCIC डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 3200 rpm पर 66kW का पॉवर और 1400-2400 rpm 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. 

इस धाकड़ Car में 13 लोग आसानी से कर सकते हैं सफर, बेहतरीन फीचर्स के साथ महज इतनी सी है कीमत
Image Credit- Force Motors

Force Trax Cruiser Seating Setup 

इसके 13 सीटर वर्जन में फ्रंट रो में दो सीट्स, सेकेंड रो में 3 लोगों के बैठने के लिए, इसके बाद पीछे की ओर आमने सामने दो 4 सीटर बेच सीट, जिसमें 8 लोग बैठ सकते हैं. यानि कुल तीनों रो को मिलाकर इसमें 13 लोग आराम से बैठ सकते हैं. इसमें एक 10 सीट कॉन्फ़िगरेशन वाला विकल्प भी मिलता है. 

WhatsApp Group Join Now

Force Trax Cruiser Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 16.08 लाख रुपए रखी है. वहीं ऑन रोड आते-आते ये कार आपको करीब 18 लाख रुपए तक पड़ती है. इस गाड़ी के कुल 4 वेरिएंट्स बाजार में उपलब्ध हैं. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो कंपनी की ये धांसू कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: इन बेहतरीन electric scooter के आगे फेल हो जाएंगी बाइक, जबरदस्त रेंज और स्टाइलिश लुक देख आप भी खरीद कर ही लेंगे दम

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story