Ford Ecosport Vs Mahindra XUV 300 Drag race: दोनों गाड़ियों के बीच हुई दिलचस्प दौड़, देखिए किसने मारी बाजी

 
Ford Ecosport Vs Mahindra XUV 300 Drag race: दोनों गाड़ियों के बीच हुई दिलचस्प दौड़, देखिए किसने मारी बाजी

Ford Ecosport तो आज कल आपको हर जहग दिखाई दे ही जाती है. इसका कारण है कि कंपनी ने किफायती दाम में एक बढ़िया गाड़ी बनाई है. लेकिन क्या आपने कभी इसकी रेस देखी है. अगर नहीं, तो आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसी ही एक रेस के बारे में. हालाकिं ये ड्रैग रेस आज कल आम हो चुका है. Youtubers अपने शौक के लिए drag race की वीडिओज़ youtube पर अक्सर डालते रहते हैं. यह ड्रैग रेस Ford Ecosport और Mahindra XUV 300 के बीच हुई है. ये दोनों गाड़ियां अपनी जगहों पर फिट बैठती हैं. लेकिन बेहतर प्रदर्शन करने वाली कार का निर्धारण करने के लिए लोग ड्रैग रेस का सहारा लेते ही हैं.

https://youtu.be/p77BEzo8T1o
Video Credit- Pratham/Youtube

Youtuber Pratham और उनके दोस्त एक खुले रास्ते पर ड्रैग रेस करते हैं. इसके बाद तीसरी गिनती पर रेस शुरू होती है. Pratham पहले Mahindra XUV 300 चलाते हैं और उनका मित्र Ford Ecosport. जैसे ही रेस शुरू होती है XUV300 बढ़त बना लेती है. और Ecosport काफी पीछे रह जाती है.

WhatsApp Group Join Now

दूसरी राउंड में चालक की अदला बदली होती है. यानी Pratham अब Ecosport चलाते हैं और उनका दोस्त XUV300. दूसरे राउंड में ecosport को थोड़ी advantage दी जाती है. लेकिन परिणाम वही रहता है. कुछ ही सेकंडों में XUV300 बड़ी आसानी से ecosport को पछाड़ देती है. हालांकि ecosport पुरानी हो चुकी थी. और 120 की स्पीड के बाद से आगे नहीं भाग पा रही थी.

Ford Ecosport और Mahindra XUV 300 के फीचर्स

दोनों गाड़ियों की खासियत और फीचर्स की तुलना की जाय तो Ford Ecosport 1500 सीसी इंजन वाली गाड़ी है. जो 98bhp पर 200 nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. साथ ही ये डीजल और मैनुअल ऑपरेटेड गाड़ी है. हालांकि इसका पिकअप थोड़ा स्लो है. यह लगभग बाकी गाड़ियों से 2 सेकंड देरी से पिकअप लेती है. लेकिन पावर के मामले में इस गाड़ी का कोई जवाब नहीं. वहीं दूसरी ओर अगर हम  Mahindra XUV300 की बात करें तो ये पेट्रोल वैरियंट गाड़ी है. साथ ही इसमें 1200 सीसी इंजन है जो 112 bhp पर 200 nm टॉर्क जनरेट करने की ताकत रखता है. ये भी मैनुअल ऑपरेटेड गाड़ी है.

यह भी देखें: Global NCAP Rating क्या आपकी गाड़ी है सेफ, भारत में ये गाड़ीयां हैं सबसे सुरक्षित, देखिए किस गाड़ी को कितनी मिली रेटिंग

Tags

Share this story