Fuel Injection Pump: जानें क्या होता फ्यूल इंजेक्शन पंप, कितने प्रकार के होते है, कैसे काम करता है गाड़ी में ? देखें पूरी डिटेल्स

 
Fuel Injection Pump: जानें क्या होता फ्यूल इंजेक्शन पंप, कितने प्रकार के होते है, कैसे काम करता है गाड़ी में ? देखें पूरी डिटेल्स

किसी भी गाड़ी को चलाने के लिए इंजन और फ्यूल का सबसे महत्वपूर्ण काम होता है। डीजल इंजन तक फ्यूल पहुंचाने का काम फ्यूल इंजेक्शन पंप करता है. यह किस तरह से काम करता है, यह क्या होता है और यह कितने प्रकार के होते हैं। हम आपको अभी इसकी पूरी जानकारी देंगे.

क्या है फ्यूल इंजेक्शन पंप?

आमतौर पर डीजल इंजन वाली गाड़ियों में फ्यूल इंजेक्शन पंप लगाया जाता है. जिस तरह इंसान के शरीर में दिल काम करता है, वैसे ही डीजल इंजन वाली गाड़ियों में फ्यूल इंजेक्शन पंप काम करता है. इसे फ्यूल फिल्टर और फ्यूल इंजेक्टर के बीच में लगाया जाता है.

Fuel Injection Pump: जानें क्या होता फ्यूल इंजेक्शन पंप, कितने प्रकार के होते है, कैसे काम करता है गाड़ी में ? देखें पूरी डिटेल्स
Image Credit: Pixabay

Fuel Injection Pump: क्या है काम

जब भी किसी डीजल इंजन वाली गाड़ी को चलाया जाता है तो इसका काम भी शुरु हो जाता है। जब भी गाड़ी की स्पीड को बढ़ाया या कम किया जाता है तो उसी के मुताबिक फ्यूल का लोड भी कम और ज्यादा होता रहता है। इस समय पर फ्यूल इंजेक्शन पंप का काम काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. ऐसे समय पर ही फ्यूल इंजेक्शन पंप जरुरत के मुताबिक सही मात्रा में फ्यूल को इंजन तक भेजता है. इसका काम फ्यूल को कम्प्रैस करना होता है जिससे फ्यूल का प्रैशर भी बढ़ जाता है और कैम प्लंजर को उठाता है जिसके बाद इंजेक्टर में फ्यूल जाता है. इसके साथ ही यह टाइमिंग को भी समायोजित करता है.

WhatsApp Group Join Now

Fuel Injection Pump: कितने प्रकार के होते हैं

फ्यूल इंजेक्शन पंप मुख्यत: तीन प्रकार के होते हैं. इनमें इनलाइन फ्यूल इंजेक्शन पंप, डिस्ट्रीब्यूटर फ्यूल इंजेक्शन पंप और कॉमन रेल इंजेक्शन पंप. इनलाइन फ्यूल इंजेक्शन पंप में हर सिलेंडर के लिए एक पम्पिंग एलीमेंट होता है और इनके लिए अलग फ्यूल लाइन भी होती है जिसे जरिए फ्यूल को इंजेक्टर तक पहुंचाया जाता है.

डिस्ट्रीब्यूटर फ्यूल इंजेक्शन पंप में पम्पिंग एलीमेंट एक ही होता है. जिसके जरिए सिलेंडर ऑर्डर के मुताबिक फ्यूल सप्लाई की जाती है. इसमें एक रोटर होता है जो फ्यूल इनलेट होल और सिलेंडर के मुताबिक आउटपुट होल होता है. जब इंजन घूमता है तो उसके फायरिंग ऑर्डर के मुताबिक ही यह सप्लाई करता है.

इसे भी पढ़े: Maruti Brezza Vs Maruti Fronx: मारुति सुजुकी ब्रीजा से कितनी अलग है कंपनी की नई प्रांक्स जानें इंजन और फीचर्स में किसने मारी बाजी

Tags

Share this story