4.30 लाख की Maruti Eeco का CNG वेरिएंट पाएं 1.50 लाख में, जानिए विस्तार से

 
4.30 लाख की Maruti Eeco का CNG वेरिएंट पाएं 1.50 लाख में, जानिए विस्तार से

कार सेक्टर में बड़े परिवारों के लिए भी मौजूद है। कई सारे एमपीवी सेगमेंट में ,जिसमें मारुति, टाटा, महिंद्रा और हुंडई जैसी कंपनियों की कार सबसे ज्यादा संख्या में है। मारुति को, वाहनों की दुनिया में एक बड़ा नाम माना जाता है ,और इस कंपनी की सबसे कम बजट में आने वाली कार है मारुति ईको, जिसको शोरूम से खरीदने पर 4.30 लाख रुपये से लेकर 5.68 लाख रुपये तक का भुगतान करना पड़ता है।

4.30 लाख की Maruti Eeco का CNG वेरिएंट पाएं 1.50 लाख में, जानिए विस्तार से

परंतु यह बजट भी किसी भारतीय आम नागरिक या मिडल क्लास फैमिली के लिए भुगतान करना मुश्किल हो जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए एक ऑफर प्रदान किया गया है। जिसमें महज 1.6 लाख रुपये भुगतान करने पर हम कार को घर ले जा सकते हैं यानी हम उसे सिर्फ1.6 लाख रुपये बजट में खरीद सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

यह ऑफर सेकंड हैंड कार खरीदने और बेचने की वेबसाइट OLX जहां इस बार इस कार को पोस्ट किया गया है। जिसकी कीमत इस बार 1.6 लाख रुपये दिखाया गया है। वैसे वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार यह कार का मॉडल सितंबर 2011 का है। इसका ऑनर शिप फर्स्ट है। यह दिल्ली के DL 05 आरटीओ ऑफिस में रजिस्टर्ड है। और मारुति कि यह कार अब तक 65 हजार किलोमीटर चलाई जा चुकी है।

इस मारुति कार में पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट भी लगाई गई है। जिसकी कीमत 45 हजार रुपये मार्केट में अभी उपलब्ध है। इस कार को वेबसाइट पर एक वेरिफाइड सेलर खन्ना मोटर्स नामक यूजर द्वारा पोस्ट किया गया है।

https://youtu.be/oSPPSInP6Rc

ये भी पढ़ें: कब आएगी नई Mahindra Bolero और क्या होंगे फीचर्स, जानिए सबकुछ

Tags

Share this story