भारतीय बाजार में बहुत ही जल्द एक बेहतरीन flying car लॉन्च होने जा रही है. इसके साथ ही इस कार में आपको जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि चाइनिज कंपनी Xpeng Inc ने हालही में अपनी एक बेहतरीन flying car X2 को पेश किया है. इस कार में कंपनी ने बेहद ही हाईटेक फीचर्स उपलब्ध कराएं हैं. साथ ही इस कार में आपको स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि अधिकतम रफ्तार करीब 130 किमी है वहीं ये कार करीब 90 मिनट तक हवा में आसानी से सफर कर सकती है.
शानदार है ये नई flying car
आपको बता दें कि X2 इलेक्ट्रिक flying car में 2 लोग सवारी कर सकते हैं. इस कार के चारो कोनों पर लगे 8 प्रॉपेलर्स की मदद से ये कार वर्टीकल टेक-ऑफ एंड लैंडिंग करते हुए हवा में उड़ने लगती है.
ये कार 130 kmph की मैक्सिमम स्पीड के साथ उड़न भरने में सक्षम है. माजूदा पावर कैपेसिटी के साथ ये कार 90 मिनट्स तक हवा में उड़ सकती है. इसके साथ ही ये कार एमर्जेंसी सेवाओं के लिए काफी अच्छे से इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन हवा में उड़ने के साथ ही एयर ट्रैफिक की समस्या भी पैदा हो सकती है.

हालंकि कंपनी ने इसकी कीमत से अभी तक पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है इस कार की कीमत काफी ज्यादा हो सकती है. लेकिन ये कार भारत में कब तक लॉन्च होगी इस बात पर अभी तक संसय बना हुआ है. इसके साथ ही इस कार में आपको शानदार फीचर्स के साथ ही जबरदस्त लुक भी देखने को मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें: मार्केट में जल्द दस्तक देगी 10 लाख से कम कीमत वाली ये Car, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स, लुक होगा बेहद स्टाइलिश