Global NCAP: सेफ्टी के लिहाज से कौन-सी कार है सबसे बेस्ट? जानें किसे मिली 5 स्टार रेटिंग

 
Global NCAP: सेफ्टी के लिहाज से कौन-सी कार है सबसे बेस्ट? जानें किसे मिली 5 स्टार रेटिंग

Global NCAP: हाइवे पर सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं कार की होती हैं. ऐसे में कार खरीदते समय हमें कार की मजबूती और सेफ्टी फीचर देखने बेहद जरुरी है. Global NCAP की सेफ्टी रेटिंग काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है.

अब अक्टूबर 2022 में भारतीय बाजार में मौजूद दो ऐसी कारों की रेटिंग सामने आई है, जिन्होंने सेफ्टी में टॉप पोजिशन हासिल की है. इन कारों ने एडल्ट सेफ्टी के साथ-साथ चाइल्ड सेफ्टी के मामले में भी 5-स्टार रेटिंग हासिल की है.

5 स्टार रेटिंग में Global NCAP ने इन 2 कारों को चुना

अभी तक लिस्ट में Tata Punch टॉप पर बनी हुई थी और Tata Nexon भी सुरक्षित कारों में से एक थी. अब Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq टॉप पर हैं. नए प्रोटोकॉल के हिसाब से एडल्ट सेफ्टी के मामले में ये दोनों कार सबसे ज्यादा स्कोर करने वाली कार रही हैं.

Global NCAP: सेफ्टी के लिहाज से कौन-सी कार है सबसे बेस्ट? जानें किसे मिली 5 स्टार रेटिंग

इसी हफ्ते Global NCAP ने Volkswagen Taigun और Skoda Kushaq की सेफ्टी रेटिंग जारी है. ये दोनों कार एक ही प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. चाइल्ड सेफ्टी के 49 पैरामीटर में भी सबसे ज्यादा स्कोर करके इन दोनों कार ने 5-स्टार रेटिंग हासिल की है.

WhatsApp Group Join Now

टाटा भी सेफ कार मानी जाती है

सेफ कारों में Tata Motors की तीन कारें शामिल हैं. इस लिस्ट में Tata Punch तीसरे नंबर पर है. एडल्ट सेफ्टी में इसे 5 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी में 4 स्टार मिले हैं. इसके अलावा Tata Altroz 5वे नंबर पर, Tata Nexon छठे नंबर पर है. दोनों ही कारों को एडल्ट सेफ्टी में 5-स्टार रेटिंग मिली है

इसे भी पढ़ें: Hyundai Diwali Discount: हुंडई की कार पर मिल रहा धमाकेदार ऑफर , पूरे एक लाख तक की छूट, जानें पूरी डिटेल

Tags

Share this story