Godawari Eblu Feo में मिलता है जबरदस्त रेंज
Godawari Eblu Feo: Ola Electric को टक्कर देता है ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें डिटेल्स
Saurav Raj
Mon, 28 Aug 2023
Godawari Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर को हालही में लॉन्च किया गया है.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल वैरिएंट में बाजार में उतारा है.
स्कूटर एक बार फुल चार्ज में करीब 110 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है.
इसमें इकोनॉमी, नॉर्मल और पावर मोड दिए गए हैं.
इसमें 60 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी दी गई है.
इस बैटरी को फुल चार्ज होने में करी 5 घंटे 25 मिनट का समय लगता है.
, एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप, 12-इंच ट्यूबलेस टायर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दिया गया है.
सियान ब्लू, ट्रैफिक व्हाइट, जेट ब्लैक, टेली ग्रे और वाइन रेड रंगों में उपलब्द है.
इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 99,999 रुपए रखी है.