Harley Davidson की कई बेहतरीन बाइक्स भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश में खासतौर पर युवा खूब पसंद करते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार बाइक के बारे में जिसे कंपनी ने चीन में लॉन्च कर दिया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Harley Davidson ने अपनी नई बाइक X350 बाइक को हालही में चीन में लॉन्च किया है. इसके साथ ही ये कंपनी की सबसे सस्ती बाइक मानी जा रही है. साथ ही इसमें शानदार फीचर्स के साथ ही स्टाइलिश लुक भी दिया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे अगले साल भारत में भी लॉन्च कर सकती है.
Harley Davidson X350
आपको बता दें कि ये बाइक 17-इंच के डिजाइनर अलॉय व्हील्स के साथ आती है. इसके अलावा मोटरसाइकल में सिंगल-पॉड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन्स को सपोर्ट करता है.

Harley Davidson X350 Engine
अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस बाइक में काफी दमदार इंजन भी प्रदान कराया है. इसमें 353cc, DOHC, 8-वॉल्व, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है. यह 34hp की पावर और 31Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
Harley Davidson X350 Safety Features
कंपनी ने इस बाइक में धांसू सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं. इसमें शानदार ब्रेकिंग परफॉर्मेंस के लिए डुअल-चैनल ABS, फ्रंट और रियर दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक मिलता है. बाइक में सस्पेंशन ड्यूटी के लिए फ्रंट में इन्वर्टेड फोर्क्स और रियर में साइड-माउंटेड मोनो-शॉक यूनिट दी गई है.
Harley Davidson X350 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस बाइक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 3.93 लाख रुपए रखी है. इसके साथ ही इस बाइक का लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Harley Davidson Bike दमदार इंजन के साथ Royal Enfield की बैंड बजाने आ रही नई बाइक, बेहतरीन मिलेंगे फीचर्स