299 किमी की रफ्तार से जल्द सड़कों पर दौड़ेगी Hayabusa, लुक देख हो जाएंगे दीवाने

 
299 किमी की रफ्तार से जल्द सड़कों पर दौड़ेगी Hayabusa, लुक देख हो जाएंगे दीवाने

सुजकी अपने ग्राहकों के लिए एक नई रेिसंग बाइक लेकर आ रही है. इस बाइक का नाम Hayabusa है. इस धांसू बाइक के लांच होने में कुछ दिन का समय ही बचा है. सुजकी ने एक वीडियो जारी कर इस धांसू बाइक का लुक भी दिखाया है. Hayabusa को काफी पसंद किया जा रहा है. इस बाइक के फैन्स का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. आइए आपका बताते हैं कि इस Hayabusa में क्या है खास...

नई Hayabusa की टॉप स्पीड 299 किमी प्रति घंटे बताई गई है. साथ ही इसका वजन 264 किलोग्राम है. नए उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने के लिए इसके एग्जॉस्ट में टू स्टेज कैटेलिक कनवर्टर मिलता है. 2021 सुजुकी हायाबुसा ड्राइव मोड सेलेक्टर अल्फा (SDMS-a) से लैस होगी.

WhatsApp Group Join Now

20 लाख रखी जा सकती है Hayabusa की कीमत

299 किमी की रफ्तार से जल्द सड़कों पर दौड़ेगी Hayabusa, लुक देख हो जाएंगे दीवाने

Hayabusa में पावर मोड सेलेक्टर, इंजन ब्रेक कंट्रोल सिस्टम, एंटी-लिफ्ट कंट्रोल सिस्टम, मोशन ट्रैक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और बाया-डायरेक्शनल क्विक शिफ्ट सिस्टम दिया गया है. आपको बता दें कि इस बाइक की कीमत 20 लाख के आसपास रखी जा सकती है.

2021 Hayabusa की सीट 800 मिमी की ऊंचाई और 120 मिमी की ग्राउंड क्लीयरेंस ग्राहकों को दे रही है. बाइक को अपडेटेड सस्पेंशन, फ्रंट ब्रेक में ब्रेम्बो के स्टाइलमा कैलीपर्स और ब्रिजस्टोन बैटलैक्स S22 टायर दिए जा रहे हैं. इस Hayabusa में एक नया टीएफटी डिस्प्ले और नए डिजाइन वाले एलईडी हेडलैम्प लगाए जाएंगे.

2021 सुजुकी हायाबुसा वर्तमान में 1,340 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, डीओएचसी, 16-वॉल्व, इन-लाइन चार इंजन दिया जाएगा. यह स्पोर्ट्स टूरिंग मोटरसाइकिल 9,700 आरपीएम पर 187 बीएचपी की पॉवर और 150 एनएम का टॉर्क देने में सक्षम होगी.

ये भी पढ़ें: सबसे सस्ते में खरीदें सात सीटर कार, जानें ऑफर

Tags

Share this story