{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Heavy Engine Bikes: हवा से बात करेगी 650cc इंजन वाली रेसिंग बाइक, जानें टॉप 3 में कौन है दमदार

 

Heavy Engine Bikes: बाजार में बाइक के शौक़ीन लोगों के लिए रेसिंग बाइक बहुत हैं लेकिन 650cc इंजन वाली दमदार बाइक कुछ ही देखने को मिलती हैं. सड़क पर जब ये बाइक्स निकलती हैं तो सभी की आँखें इन्हीं बाइक्स को देखती हैं. इनकी दमदार बॉडी और जबरदस्त पावरफुल इंजन से बहुत अच्छी स्पीड मिलती है.

पावरफुल इंजन होने की वजह से हाई पिकअप मिलता है जो चंद सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड देता है. रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 इस सेगमेंट की सबसे कम कीमत वाली बाइक है और इस बाइक को इसके क्लासिक डिजाइन के चलते काफी पसंद किया जाता है. आइये बात करते हैं वो कौन सी टॉप-3 दमदार इंजन वाली बाइक्स हैं.

किस रेंज से शुरू होती है Heavy Engine Bikes

जब बात दमदार इंजन की हो तो सबसे पहले नाम रॉयल इनफील्ड की बाइक्स का नाम आता है. जो दिखने में जबरदस्त और चलने में धुआंधार होती हैं. टॉप 3 में सबसे पहले रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 का नाम आता है. फिर दूसरे नंबर में रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 का नाम आता है. और तीसरे नंबर में रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 का जिक्र आता है. तीनों बाइक्स के इंजन वाकई दमदार हैं.

royal enfield

Royal Enfield Interceptor 650 की क्या है कीमत

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 में कंपनी ने 648 सीसी का इंजन लगाया है जो 47.65 पीएस की पावर और 52 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये इंटरसेप्टर 31.95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. इसकी शुरुआती कीमत 2.89 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और टॉप मॉडल में इसकी कीमत 3.15 लाख रुपये है.

कितनी दमदार है Royal Enfield Super Meteor 650

कंपनी ने इस बाइक का सिर्फ एक वेरिएंट ही पेश किया है. यह 350 सीसी का नया वेरिएंट है. इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है. इसमें 648 सीसी का इंजन दिया गया है जो 47 पीएस की पावर और 52.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बाइक को 3.35 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है.

5 वैरियंट के साथ आती है Continental GT 650

इसमें एयर एंड ऑयल कूल्ड तकनीक पर आधारित 648 सीसी का इंजन लगाया गया है. यह इंजन 47.45 पीएस की पावर और 52 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक की ARAI माइलेज 27 किलोमीटर प्रति लीटर है. इसके पांच वेरिएंट मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत (दिल्ली) 3.06 लाख रुपये है.

इसे भी पढ़ें: Cheapest 125cc bikes: सस्ती, टिकाऊ, दमदार! Hero Super Splendor समेत ये बाइक्स पावर और माइलेज में भी हैं सुपर हिट

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट