Hero ने उतारी 200 CC वाली दमदार Xpulse 200 4V बाइक, माइलेज और लुक में TVS की Apache भी है फेल!

 
Hero ने उतारी 200 CC वाली दमदार Xpulse 200 4V बाइक, माइलेज और लुक में TVS की Apache भी है फेल!

भारत की दिग्गज मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने वाली कंपनी Hero Motocorp ने नई XPulse 200T 4V को पेश कर दिया है। अब कंपनी ने इस मोटरसाइकिल में और बेहतर टूअरिंग क्षमता के साथ दमदार इंजन शामिल किया है। नए बदलावों के साथ अब XPulse 200T 4V की कीमत 1,25,726 रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) हो गई है.

नई Hero Xpulse 200T 4V में कंपनी ने नया 200cc का 4-वॉल्व ऑयल कूल्ड इंजन दिया है, जो कि 8,500 rpm पर 19.1 PS की पावर और 6,500 rpm पर 17.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। आपको बता दें यह वही इंजन है जो कि Xpulse 200 एडवेंचर में कंपनी ने शामिल किया था। यानी कुल मिलाकर अब पुराने इंजन के मुकाबले नया 4V इंजन 6 फीसदी ज्यादा पावर और 5 फीसदी ज्यादा टॉर्क देता है.

WhatsApp Group Join Now

Hero XPulse 200T 4V: Design

अपडेटेड डिजाइन की बात करें तो नई Xpulse 200T 4V में कंपनी ने निओ रेट्रो स्टाइलिंग के साथ बोल्ड ग्राफिक्स और यूनीक कलर स्कीम्स शामिल की है। इसके अलावा इसमें आपको फुल-LED हेडलैंप्स के साथ क्रोम रिंग और LED पॉजिशन लैंप्स दिए गए हैं, जो कि 20 mm नीचे हो गई है.

इसके अलावा मोटरसाइकिल में आरामदायक सीट पॉजिशन मिलती है और साथ ही कलर्ड वाइजर, फ्रंट फॉर्क स्लीव्स और कलर्ड सिलेंडर हेड दिया है.

टेक्नोलॉजी की बात करें तो XPulse 200T 4V में फुल डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कॉल एलर्ट्स, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, अंडर सीट USB चार्जर, गियर इंडीकेटर और साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ दिया गया है.

Hero XPulse 200T 4V: Features

इसके अलावा मोटरसाइकिल में आपको 37mm फ्रंट फॉर्क्स और 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनो-शॉक सस्पेंशन और 130 mm चौड़े रेडिएल रियर टायर के साथ बेहतर ग्रिप मिलती है। बाइक में एक USB चार्जर भी दिया गया है और फ्रंट टायर में 276mm डिस्क और रियर में 220 mm रियर डिस्क दिया गया है.

नई XPulse 200T 4V में तीन नए कलर विकल्प - स्पोर्ट्स रेड, मैट फंक लाइम येलो और मैट शील्ड गोल्ड दिए गए है.

इसे भी पढ़े: Toll Plaza 10-Second Rule: अब नहीं देना पड़ेगा आपको गाड़ी का टोल टैक्स, जानें क्या है 10 सेकंड वाला नियम?

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story