Hero electric स्कूटर मिल रहा मात्र 5 हजार रुपए में, अभी देखें कंपनी ने शुरु किया ये बेहतरीन ऑफर

 
Hero electric स्कूटर मिल रहा मात्र 5 हजार रुपए में, अभी देखें कंपनी ने शुरु किया ये बेहतरीन ऑफर

Hero electric मार्केट में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी नए रुप में उतार रहा है. साथ ही इन स्कूटर्स में आपको नए डिजाइन के साथ बेहतरीन रेंज भी मिलती है. साथ ही इन स्कूटर्स कि कीमत भी काफी कम है. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं Hero electric के ऐसे स्कूटर के बारे में जिसे आप महज 5 हजार रुपए देकर अपने घर ले जा सकते हैं. साथ ही आपको बता दें कि इस स्कूटर को लेने के लिए आपको एक बेहतरीन फाइनेंस प्लान भी उपलब्ध कराया जाएगा. हालांकि अभी तक Hero electric Ola electric को पछाड़ नहीं सका है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस साल के अंत तक हीरो इलेक्ट्रिक अपने कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करके मार्केट में फिर से अव्वल स्थान हासिल कर लेगा.

यहां से अभी लें Hero electric का बेहतरीन स्कूटर

आपको बता दें कि Hero Electric साइट emi calculator के मुताबिक आप अगर इस बैटरी वाली स्कूटी को फाइनैंस कराते हैं आपको कम से कम 5000 रुपए डाउनपेमेंट के रूप में देने होंगे. इसके बाद आपको बची कीमत पर आपको लोन मिलेगा, जिसकी अवधि 2 साल तक की और ब्याज दर 8 पर्सेंट होगा. इसके बाद आपको अगले 2 साल तक के लिए हर महीने लगभग 3,281 रुपए ईएमआई के रूप में देने होंगे। हालांकि, डाउन पेमेंट, ईएमआई और लोन दर सभी बैंक की अलग-अलग होती हैं. 

WhatsApp Group Join Now
Hero electric स्कूटर मिल रहा मात्र 5 हजार रुपए में, अभी देखें कंपनी ने शुरु किया ये बेहतरीन ऑफर
Image Credit- Hero electric

Hero NYX HX electric scooter की भारत में एक्स शोरुम कीमत 74,990 रुपए है. वहीं सड़क पर इसकी वास्तविक लागत को और कम करने के लिए संभावित खरीदार व्यक्तिगत राज्य सब्सिडी का भी लाभ उठा सकते हैं. NYX HX को एक साल की मुफ्त सड़क के किनारे सहायता योजना के साथ भी पेश किया गया है और यह ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 42kmph की टॉप स्पीड मिलती है. वहीं इसमें 51.2V / 30Ah है. साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है और इससे 138KM की रेंज प्राप्त होती है. इसके अलावा NYX HX के हार्डवेयर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में स्विंगआर्म-लिंक्ड डुअल शॉक एब्जॉर्बर शामिल हैं। इसमें दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक के साथ 10 इंच के पहिए हैं.

यह भी पढ़ें: Royal Enfield लेने का सपना होगा पूरा, इतने सस्ते में कंपनी उतारने जा रही अपनी धांसू बाइक, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story