धमाल मचाने आ गई Hero कि ये electric bike, 150 किमी कि रेंज के साथ हैं कई धांसू फीचर्स, कीमत हो गई बहुत ही कम, अभी जानें फुल डिटेल्स

 
धमाल मचाने आ गई Hero कि ये electric bike, 150 किमी कि रेंज के साथ हैं कई धांसू फीचर्स, कीमत हो गई बहुत ही कम, अभी जानें फुल डिटेल्स

Hero कि Splendor bike का कंपनी ने इलेक्ट्रिक वर्जन पेश कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस धांसू बाइक कि कीमत भी बहुत ही कम रखी है. जिससे इसे लोग तुरंत ही खरीद लेंगे. आज हम आपको बताने जा रहे हैं Hero Splendor कि इलेक्ट्रिक वर्जन के बारे में. दरहसल इस बाइक को इलेक्ट्रिक किट के जरिए भी चलाया जा सकता है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक किट को मुंबई कि एक कंपनी ने बनाया है. जिससे आप अपनी हीरो स्पलेंडर को इलेक्ट्रिक में बदल कर भी चला सकते हैं. इसके साथ ही ये बाइक इलेक्ट्रिक वर्जन में आपको 150 किमी तक की रेंज भी देगी.

देखिए Hero Splendor electric कि खासियत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्पलेंडर कन्वर्जन किट कि कीमत करीब 37 हजार रुपए रखी है. इस स्टार्टअप के ज़माने कई कंपनियां ऐसी हैं. जो अपनी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. वही कुछ ऐसी भी कंपनी है जो इलेक्ट्रिक कनवर्टर किट बना रही है. ऐसे ही एक कंपनी का नाम gogoa1 है. यह इलेक्ट्रिक आपके पैट्रोल बाइक व स्कूटर को इलेक्ट्रिक में बदल देगा. इस किट को सस्ता रखने के लिए आप बैटरी को किराए पर ले सकते हैं. स्किट को आरटीओ द्वारा अनुमति दे दी गई है. इस इलेक्ट्रिक किट को इंजन को छेड़े बिना ही इंस्टॉल किया जाता है. इस किट में एक हब मोटर होता है जो बाइक से कनेक्टेड रहता है.

WhatsApp Group Join Now
धमाल मचाने आ गई Hero कि ये electric bike, 150 किमी कि रेंज के साथ हैं कई धांसू फीचर्स, कीमत हो गई बहुत ही कम, अभी जानें फुल डिटेल्स
Image Credit- Hero electric

इसके फीचर्स में रीजेनरेटिव कंट्रोलर, थॉटम, ड्रम ब्रेक, बैटरी यूनिवर्सल स्विच, कंट्रोलर बॉक्स, वायरिंग हार्नेस और एंटी थेफ्ट डिवाइस शामिल है. इस इलेक्ट्रिक किट के द्वारा हीरो स्प्लेंडर 75 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इस किट में 72V 40Ah लिथियम ऑयन बैटरी पैक दिया जाता है. इसकी कीमत 55,606 रुपए रखी गई है.

यह भी देखें: अब हाईवे पर पंचर होने के बाद भी आपका टायर चलेगा 70 किमी तक, इस कंपनी ने लॉन्च किया अपना नया Tyre, अभी देखिए कीमत भी है बस इतनी

Tags

Share this story