Hero HF Delux: मोटरसाइकिल को आसानी से इलेक्ट्रिक बाइक में करें कन्वर्ट, जानें ये लाजवाब ट्रिक

 
Hero HF Delux: मोटरसाइकिल को आसानी से इलेक्ट्रिक बाइक में करें कन्वर्ट, जानें ये लाजवाब ट्रिक

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को अपने ज़बरदस्त रेंज और एडवांस के लिए लोग पसंद करते है। लेकिन इतनी महंगाई में आम इंसान नहीं ले पास रहे है। इसी कारण आम लोग चाह कर भी नहीं ख़रीद पा रहे है। अगर आप भी इलेक्ट्रॉनिक टू व्हीलर ख़रीदना चाह रहे हैं लेकिन कम बजट के कारण नहीं ले पा रहे है। तो आपके लिए हम ख़ास एक तरीका बतायेंगे जिसे आप भी आपने पास पुरानी Hero HF Deluxe बाइक को आसानी से इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट कर सकते है.

हम बात कर रहे है एक ऐसे इलेक्ट्रॉनिक कन्वर्जन किट की जिसके मदद से Hero HF Deluxe बाइक को बहुत ही आसानी से इलेक्ट्रॉनिक में बदल सकते है.

इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करने के लिए आपनाये ये ट्रिक

GoGoA1 कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट को तैयार किया है और इसे फ़िलहाल हीरो स्पलेंडर बाइक के लिए कंपनी ने बनाया है। वहीं Hero HF Deluxe बाइक के लिए भी इस किट को कंपनी तेजी से तैयार कर रही है.

WhatsApp Group Join Now

कंपनी की चर्चा इस प्रोडक्ट को लेकर बहुत हो रही है। कंपनी की योजना इस किट को मार्केट में मोजूदा बाक़ी बाइक और स्कूटर के लिए भी लाने की है। इस इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट को ऑनलाइन भी ख़रीद जा सकता है.

100 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगी यह बाइक

जैसे की हमने बताया की अभी इस किट को हीरो स्पलेंडर Hero Splendor के लिए कंपनी ने तैयार किया है। इसकी क़ीमत कंपनी ने 37,000 रुपए तय की है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है की कंपनी इसी कीमत में Hero HF Deluxe के लिए भी इस इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट को बाजार में उतारेगी। इसी कीमत पर कन्वर्जन किट लॉंच किया जाएगा । इस किट में कंपनी ने 50,000 रुपए कीमत का बैटरी लगाया है.

अगर आप किट के साथ बैटरी भी लेते है तो इसकी कीमत 90,000 तक जा सकता है। लेकिन इसके बैटरी को किराए पर लेकर आप पैसे बचा सकते है। ऐसे करने से इसकी कीमत घट कर सिर्फ 35 हजार रुपए हो जाती है। GoGoA1 अपनी इस इलेक्ट्रिक किट पर 3 साल की गारंटी भी उपलब्ध करा रही है। इस इलेक्ट्रिक किट को RTO ने अपनी सहमति भी दे दी है। इसे लगाने के बाद RTO ग्रीन नंबर प्लेट देती है.

इसे भी पढ़े : Triumph Street Triple 756 : इस शानदार बाइक की प्रि बुकिंग हुई शुरू, स्पीड में है सबसे आगे, जानें इंजन और कीमत की डिटेल्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story