Hero Karizma: Hero Motocorp की कई बेहतरीन बाइक्स भारतीय मार्केट में उपलब्ध हैं जिन्हें देश की जनता खूब लाइक करती है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार बाइक के बारे में जिसे कंपनी जल्द ही नए अवतार में भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Hero Karizma कंपनी की एक जमाने में सबसे पॉवरफुल बाइक मानी जाती थी. जिसे कंपनी अब फिर से एक नए अवतार में मार्केट में उतारने जा रही है. इसके साथ ही इसे नया इंजन और नए अपडेटेड फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे.
Hero Karizma
आपको बता दें कि कंपनी ने एक नया मोटरसाइकिल प्लेटफॉर्म तैयार किया है, जो ब्रांड को प्रीमियम स्पेस में प्रतिस्पर्धा करने में मदद करेगा. जबकि पुरानी Karizma 20bhp, 223cc एयर-कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन से लैस थी. नई Hero Karizma में कथित तौर पर एक अधिक शक्तिशाली 210cc लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा. नई पावरट्रेन से लगभग 25बीएचपी की पावर और 30एनएम का टार्क पैदा होने की संभावना है. इस इंजन को सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा. डाइमेंशन, सस्पेंशन सेटअप और ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में डिटेल निकट भविष्य में सामने आएंगे.
Hero Karizma Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस बाइक कि कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 1 से 1.5 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में लॉन्च कर सकती है. इसीलिए अगर आप भी कोई धांसू बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हीरो की आने वाली ये धांसू बाइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Hero HF Deluxe माइलेज किंग है हीरो की ये शानदार बाइक, जबरदस्त लुक के साथ कीमत महज इतनी