Hero ने मार्केट में अपना पहला धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर किया लॉन्च, जबरदस्त रेंज के साथ इतनी है कीमत

 
Hero ने मार्केट में अपना पहला धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर किया लॉन्च, जबरदस्त रेंज के साथ इतनी है कीमत

Hero Motocorp ने भारतीय बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्कूटर में कंपनी ने बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी दिया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Hero ने अपनी ईवी सहायक कंपनी Vida के तहत ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है. इसके साथ ही इसका नाम Vida V1 रखा गया है. इसके साथ ही इस स्कूटर में कंपनी ने करीब 165 की धांसू रेंज उपलब्ध कराई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कूटर कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 1.45 लाख रुपए रखी गई है.

ऐसा है Hero का ये धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर

आपको बता दें कि Hero Vida V1 Pro वैरिएंट 165 किमी की आईडीसी रेंज का दावा करता है जबकि V1 Plus में आईडीसी-दावा की गई रेंज 143 किमी है. स्कूटर को पोर्टेबल चार्जर का इस्तेमाल करके चार्ज किया जा सकता है जो स्कूटर के साथ आता है. इसके साथ ही पब्लिक फास्ट चार्जर भी हैं जिसे विडा लगा कर रहा है. इसके अलावा, बैटरी पैक पोर्टेबल है इसलिए इसे घर पर निकाला और चार्ज किया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now
Hero ने मार्केट में अपना पहला धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर किया लॉन्च, जबरदस्त रेंज के साथ इतनी है कीमत
Image Credit- Hero motocorp

फीचर्स

अब इस धांसू Hero इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो Vida V1 में क्रूज कंट्रोल, राइडिंग मोड्स, कीलेस कंट्रोल, SOS अलर्ट, फॉलो-मी होम हैडलैंप्स, फाइंड-मी लाइट्स, LED लाइटिंग और भी बहुत सारे फीचर्स दिए गए है. बड़े अंडर-सीट स्टोरेज के कारण Vida V1 काफी प्रैक्टिकल भी लगता है. साथ ही, राइडर के लिए 7-इंच की TFT स्क्रीन है जो स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स के साथ आता है.

https://twitter.com/VidaDotWorld/status/1578311440364363781

स्कूटर ओटीए अपडेट हासिल कर सकते हैं, इसलिए संभावना है कि वे बेहतर हो और भविष्य में और ज्यादा फीचर्स से लैस हों. Vida ने स्कूटर को रिवर्स असिस्ट, टू-वे थ्रॉटल और क्विक ओवरटेक के लिए बूस्ट मोड से भी लैस किया है. इसके अलावा, इसमें स्वैपेबल बैटरी टेक्नोलॉजी भी है.

यह भी पढ़ें: Hero की ये बेहतरीन बाइक में मिलता है जबरदस्त माईलेज, शानदार फीचर्स के साध महज 15 हजार में ले आएं घर

Tags

Share this story