Hero Lectro E-Cycles: दोस्ती-यारी में ई-साइकिल से सफर बनाएं सुहाना, जानें इसकी कीमत

 
Hero Lectro E-Cycles: दोस्ती-यारी में ई-साइकिल से सफर बनाएं सुहाना, जानें इसकी कीमत

Hero Lectro E-Cycles: ज़िन्दगी का सफर अगर ई-साइकिल से हो तो काफी रोमांचक हो जाता है. Hero की दो इलेक्ट्रिक साइकिल इन दिनों काफी धूम मचा रहीं हैं. H3 ई-साइकिल दो कलर ऑप्शन ब्लिसफुल ब्लैक-ग्रीन और ब्लेजिंग ब्लैक-रेड में मिल रही है. वहीं H5 ग्रूवी ग्रीन और ग्लोरियस ग्रे कलर में मार्केट में उपलब्ध है. दोनों साइकिल की सिंगल चार्ज पर रेंज 30km तक है.

Hero Lectro E-Cycles की क्या है कीमत?

हीरो की इलेक्ट्रिक साइकिल लोगों को खूब पसंद आ रही है. हीरो लेक्ट्रो ने दो नई इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की है. दो नई ई-साइकिल के H3 और H5 मॉडल हैं. दोनों ई-साइकिल GEMTEC पावर्ड हैं. कंपनी ने H3 की कीमत 27,499 और H5 की कीमत 28,499 रुपए रखी है.

Hero Lectro E-Cycles: दोस्ती-यारी में ई-साइकिल से सफर बनाएं सुहाना, जानें इसकी कीमत

हीरो लेक्ट्रो ने H3 और H5 इलेक्ट्रिक साइकिल में एक LED डिस्प्ले दिया है. यह 250W बीएलडीसी रियर हब मोटर से कनेक्टेड है, जो अधिकतम 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकते हैं. इसके अलावा एक IP67 ली-आयन 5.8Ah इंट्यूब बैटरी है, जो 4 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/HeroLectro/status/1585872882990985216?s=20&t=IX1OXWZs8LIu83cdsbg0kQ

ऐप की मदद से राइड को कर सकेंगे ट्रैक

फुल चार्ज होने के बाद साइकिल 30km तक चलाई जा सकती है. इसकी मदद से आप रूटीन के काम आसानी से कर सकते हैं. दोनों ई-साइकिल H3 और H5 डुअल डिस्क ब्रेक के साथ आते हैं. आप अपने Hero Lectro H3 और H5 ई-साइकिल को i-Smart ऐप के ज़रिए स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं. इसकी मदद से आप अपने राइड को ट्रैक कर सकते हैं. ऐप की मदद से आप अपनी बैटरी को ऑन-ऑफ भी कर सकते हैं और मोड भी चेंज कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: E-Scooter: बिना चार्ज किये ये ई-स्कूटी चलेगी 100 KM, छोटे व्यापारियों की हो रही मौज, जानें कीमत

Tags

Share this story