Electric Cycle: स्कूली बच्चों के लिए बेस्ट हैं ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक साइकिल, कम कीमत में मिलती है बेहतरीन रेंज, जानें डिटेल्स

 
Electric Cycle: स्कूली बच्चों के लिए बेस्ट हैं ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक साइकिल, कम कीमत में मिलती है बेहतरीन रेंज, जानें डिटेल्स

Electric Cycle: भारतीय बाजार में कई धांसू इलेक्ट्रिक साइकिल मौजूद हैं जिन्हें देश के नागरिक काफी ज्यादा पसंद करते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी शानदार electric cycle के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. साथ ही अगर आप भी अपने बच्चों के लिए कोई शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये शानदार ई-साइकिल आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. साथ ही इनमें आपको बेहतरीन रेंज के साथ ही शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं.

Hero Lectro C1 Electric Cycle

आपको बता दें कि Hero कंपनी की सबसे कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक साइकिल Hero Lectro C1 है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस साइकिल कि शुरुआती कीमत करीब 32,999 रुपए रखी है. बच्चों के लिए इसे दो अलग-अलग कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया था. साथ ही इसमें कंपनी ने करीब 30 किलोमीटर तक की रेंज भी उपलब्ध कराई है. इसीलिए यह स्कूली बच्चों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. इस साइकिल के मोटर की क्षमता 250W BLDC है.

WhatsApp Group Join Now
Electric Cycle: स्कूली बच्चों के लिए बेस्ट हैं ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक साइकिल, कम कीमत में मिलती है बेहतरीन रेंज, जानें डिटेल्स
Image Credit- Hero Lectro

Hero Lectro C5x

इसके साथ ही Hero की ही एक दूसरी electric cycle मौजूद है जिसे आप पसंद कर सकते हैं. हीरो कंपनी की दूसरी और सबसे कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक साइकिल Hero Lectro C5x है. इसमें लिथियम ऑयन डिटैचेबल बैटरी दिया गया है. यानी इसे चार्ज करने के लिए चार्जिंग सॉकेट के पास ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. Ip68 रेटिंग होने की वजह से बारिश और धूल के कारण भी इस में खराबी आने की संभावना बिल्कुल ना के बराबर है. इसकी कीमत सिर्फ 38,999 रुपए रखी गई है. स्कूली छात्र इसे मात्र 3 से 4 घंटे में चार्ज कर इस्तेमाल कर सकते हैं.

Hero Lectro F1

छात्रों के लिए हीरो कंपनी की ओर से जारी सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक साइकिल में से एक Hero Lectro F1 है. छात्रों को ध्यान में रखते हुए इसकी टॉप स्पीड मात्र 25 kmph तय की गई है. इसकी कीमत मात्र 38,999 रुपये है. इसके अलावा फीचर्स की बात करें तो रेंजर साइकिल की तरह इसमें डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है. एंटी स्किड मिश्रित धातु से पेडल होने की वजह से इसे लंबे समय तक चला सकते हैं.

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story