{"vars":{"id": "109282:4689"}}

जल्द ही पेश होगा Hero का ये धांसू नया स्कूटर, TVS Jupiter और Honda Activa को मिलेगी कड़ी टक्कर! जानें क्या होगी कीमत

 

भारतीय दो पहिया के मार्केट में होंडा और हीरो के बीच लगातार मुकाबला चलता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हीरो जल्द ही एक नया स्कूटर बाजार में लाने की तैयारी कर रहा है। इसमें कैसे फीचर्स होंगे और किस कीमत पर पेश होगा. आइए जानते है.

हीरो मोटोकॉर्प की ओर से जल्द ही भारतीय मार्केट में नया स्कूटर पेश किया जा सकता है. कंपनी नए 110 सीसी की क्षमता के स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. स्कूटर में क्या खूबियां हो सकती हैं और उसे किस कीमत पर पेश किया जा सकता है. हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं.

लॉन्च हो सकता है नया स्कूटर

हीरो की ओर से जल्द ही नया स्कूटर लाया जा सकता है. होंडा की ओर से एक्टिवा का नया वर्जन लॉन्च करने के बाद अब हीरो की ओर से भी नए लॉन्च की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से मीडिया इनवाइट जारी किया गया है. जिसमें स्कूटर की झलक दिखाई दे रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी 30 जनवरी को नए स्कूटर को भारतीय मार्केट में पेश करेगी.

कैसे होंगे फीचर्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक हीरो के नए स्कूटर में 110 सीसी का इंजन हो सकता है. इसके साथ इसमें डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे कुछ फीचर्स मिल सकते है.

कितना ताकतवर होगा इंजन

रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 110 सीसी का इंजन होगा. जिससे स्कूटर को आठ बीएचपी और 8.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा. इसके अलावा इसमें एक खास फीचर भी दिया जा सकता है जिससे ईंधन की खपत को कम किया जा सकेगा. स्कूटर के टॉप वैरिएंट में अलॉय व्हील्स और डिस्क ब्रेक दिए जा सकते हैं जबकि लोअर वैरिएंट में ड्रम ब्रेक और स्टील व्हील्स मिल सकते हैं.

किनसे होगा मुकाबला

हीरो की ओर से नए स्कूटर को भारतीय मार्केट में लॉन्च जाएगा. जिसके बाद हीरो के इस नए स्कूटर का मुकाबला टीवीएस जुपिटर, होंडा एक्टिवा 110 और होंडा डियो जैसे स्कूटर से होगा. ऐसे में कंपनी की ओर से इस स्कूटर की एक्स शोरुम कीमत को भी करीब 75 हजार रुपए के आस-पास रखा जा सकता है.

इसे भी पढ़े: New Honda Activa अंधेरे में खड़ी हो या फिर पार्किंग में नो टेंशन! आ गई स्मार्ट चाबी वाली स्कूटी, जानें कीमत