Hero VIDA V1 E- scooter: नेविगेशन और चार्जिंग स्लॉट जैसे फीचर्स के साथ जबरदस्त रेंज में आता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत

 
Hero VIDA V1 E- scooter: नेविगेशन और चार्जिंग स्लॉट जैसे फीचर्स के साथ जबरदस्त रेंज में आता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत

Hero VIDA V1 E- scooter: हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर की दोनों वेरिएंट की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसमें नेविगेशन, चार्जिंग स्लॉट और स्मार्ट फ़ोन कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है ।

लगातार देश में इलेक्ट्रिक वहनों के लिए दिलचस्पी बढ़ती जा रही है. ऐसे में वाहन निर्माता कंपनियाँ भी लगातार एक के बाद एक इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में निकाल रही है. अब टू व्हीलर की दिग्गज कंपनी हीरो मोटरकॉर्प (Hero Motorcorp) ने भी इस क्षेत्र में धमाकेदार एंट्री मारी है. हीरो ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर शुक्रवार को VIDA V1 लॉच किया है.

हीरो मोटरक्रोप ने अपनी ई - स्कूटर VIDA V1 को दो वैरिएंट लॉच की है. इसमें VIDA V1 PRO और VIDA V1 PLUS है.

स्वेपैबल बैटरी टेक्नोलॉजी है इसमें

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीरो मोटरक्रोप के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था, जो अब सामने आ चुका है. खबरें की माने तो हीरो विदा वी 1 में स्वेपैबल बैटरी टेक्नोलॉजी दी गई है. इसे बनाने के लिए हीरो मोटरक्रोप ने गोगोरा और एथर एनर्जी के साथ साझेदारी की है.

WhatsApp Group Join Now

मात्र 2499 में बुक कराए स्कूटर

हीरो VIDA V1 PLUS की कीमत 1,45,000 रुपए (एक्स शोरूम) और हीरो VIDA V1 PRO की कीमत 1,59,000 (एक्स शोरूम) तय की गई है. ग्राहक महज 2499 रुपए की टोकन मनी देकर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग करा सकते है.

165 किलोमीटर की शानदार रेंज

हीरो मोटरक्रॉप अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर में शानदार रेंज की परेशानी कर रहा है. Vida V1 Pro टॉप स्पेक वैरिएंट है और इसे एक बार चार्ज करने पर 165 किलोमीटर रेंज का दावा करता है. यह मात्र 3.2 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. वही Vida V1 Plus एक बार चार्ज करने पर 143 किलोमीटर के रेंज के साथ पेश किया गया है, जो 3.4 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है.

टॉप स्पीड 80 किमी/ घंटा

रिपोर्ट में बताया गया की हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों वैरिएंट की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है. Vida V1 राइडिंग मोड्स जैसे ईको, राइड और सपोर्ट के साथ आता है. इसके अलावा इसमें नेविगेशन, चार्जिंग स्लॉट बुकिंग और स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है. इसमे रिवर्स मोड भी दिया गया है.

इसे भी पढ़े: Flipkart पर आसानी से बुक करें सस्ता Electric Scooter! जानें खरीदने का पूरा प्रोसेस

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story