Hero Vida V1: हीरो के इस स्कूटर को खरीदना हुआ सस्ता, कंपनी ने घटाई इतनी कीमत, स्टाइलिश लुक के साथ है जबरदस्त रेंज

 
Hero Vida V1: हीरो के इस स्कूटर को खरीदना हुआ सस्ता, कंपनी ने घटाई इतनी कीमत, स्टाइलिश लुक के साथ है जबरदस्त रेंज

Hero Vida V1: Hero के नए ब्रांड विदा ने पिछले साल ही अपना एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. इसके साथ ही इस स्कूटर में आपको शानदार फीचर्स और जबरदस्त रेंज भी देखने को मिल जाता है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि हीरो विदा वी1 (Hero Vida V1) कंपनी का सबसे शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर माना जाता है. साथ ही इस स्कूटर में शानदार रेंज के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाता है. इतना ही नहीं कंपनी ने अपने इस स्कूटर में शानदार फीचर्स भी प्रदान कराए हैं.

Hero Vida V1 Powertrain

इस स्कूटर में काफी तगड़ा पॉवरट्रेन भी दिया गया है. इसमें स्वैपेबल बैटरी पैक मिलता है, जिसमें V1 प्लस, 3.44kWh के बैटरी पैक के साथ 143 किमी की रेंज और V1 प्रो, 3.94 किलोवॉट के बैटरी पैक के साथ 165 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है. वी1 प्रो और वी1 प्लस क्रमश: 3.2 सेकेंड और 3.4 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकते हैं. इनकी अधिकतम स्पीड 80 किमी प्रति घंटे है. इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर 6kW (8bhp) पॉवर और 25Nm का टार्क प्रदान जेनरेट करता है.

WhatsApp Group Join Now

Hero Vida V1 Features

कंपनी ने अपने इस स्कूटर में काफी शानदार फीचर्स भी प्रदान कराए हैं. इसमें ईको, राइड और स्पोर्ट जैसे 3 राइड मोड्स हैं. टॉप-स्पेक V1 प्रो में एक कस्टम मोड भी मिलता है, जिसमें 100 से अधिक एडजस्टमेंट किए जा सकते हैं.  स्कूटर में लिम्प मोड भी है, जो 10% से कम बैटरी होने पर इसकी रफ्तार 20 किमी प्रति घंटे तक कम कर देता हैं. इसमें दो रिमूवेबल बैटरी पैक हैं, जिन्हें घर पर ही चार्ज किया जा सकता है. V1 प्लस बैटरी को 5 घंटे और 15 मिनट और V1 प्रो की बैटरी को 5 घंटे 55 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है.

Hero Vida V1 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस स्कूटर की कीमत काफी घटा दी है. जिसके बाद अब स्कूटर की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 99 हजार रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको करीब 1.19 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Hero Bike जल्द मार्केट में दस्तक बेहतरीन माईलेज बाइक, Honda Shine की होगी बोलती बंद

Tags

Share this story