Hero Vida V1 और TVS iQube ST में से कौन सा स्कूटर रहेगा आपके लिए बेस्ट, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक फुल डिटेल्स

 
Hero Vida V1 और TVS iQube ST में से कौन सा स्कूटर रहेगा आपके लिए बेस्ट, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक फुल डिटेल्स

Hero Motocorp ने हालही में अपना एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस स्कूटर में आपको बेहद ही एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. जी हां दरअसल कंपनी का ये पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो Vida V1 नाम से जाना जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि Hero Vida V1 TVS iQube ST स्कूटर को सीधी टक्कर देता है. इसके साथ ही आपको बताने जा रहे हैं कि दोनो स्कूटरों में से कौन सा स्कूटर आपके लिए बेस्ट रहेगा. साथ ही दोनों ही स्कूटरों में कंपनी ने बेहद ही शानदार फीचर्स उपलब्ध कराए हैं.

ऐसा है Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर

आपको बता दें कि Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वेरिएंट Vida V1 Plus और Vida V1 Pro है, जिसकी एक्सशोरूम कीमत क्रमश: 1.45 लाख रुपए और 1.59 लाख रुपए है. वहीं दूसरी ओर TVS iQube के तीन वेरिएंट मौजूद हैं जिसकी कीमत 99 हजार रुपए रखी है. Hero Vida V1 की तुलना जब भी होगी तो TVS iQube ST वेरिएंट से होगी. ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इस स्कूटर की कंपनी ने फिलहाल बुकिंग बंद कर दी है. कंपनी जल्द ही TVS iQube ST की कीमत अनाउंस करने वाली है. उम्मीद है कि इसकी कीमत 1.25 लाख रुपए से ज्यादा होगी.

WhatsApp Group Join Now
Hero Vida V1 और TVS iQube ST में से कौन सा स्कूटर रहेगा आपके लिए बेस्ट, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक फुल डिटेल्स
Image Credit- Hero motocorp

रेंज

इन दोनों स्कूटरों की रेंज कि बात करें तो हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने करीब 165 किमी की रेंज प्रदान कराई है. वहीं दूसरी ओर ऐसा माना जा रहा है कि टीवीएस आईक्यूब एसटी को कंपनी करीब 140 किमी तक की रेंज प्रदान करा सकती है. हालांकि कंपनी इसे बेहद ही मजबूत और दमदार बना रही है.

Hero Vida V1 और TVS iQube ST में से कौन सा स्कूटर रहेगा आपके लिए बेस्ट, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक फुल डिटेल्स
Image Credit- TVS motors

फीचर्स

अब इन दोनों स्कूटरों के फीचर्स कि बात करें तो Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार्जिंग कनेक्टर, रिमूवल बैटरी पैक, क्रूज कंट्रोल, टेक कंट्रोल, चार्जिंग स्टेशन,स्कूटर हेल्थ सहित ढेरों फीचर्स मौजूद हैं. वहीं दूसरी ओर TVS iQube ST में 45 कनेक्टेड फीचर्स है. इसके अलावा, कीलेस अनलॉकिंग, एलेक्सा इंटीग्रेशन, प्ले पाउज म्यूजिक, सोशल मीडिया नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स मौजूद हैं. 

यह भी पढ़ें: Hero electric की ये पहली स्कूटी करेगी मार्केट का माहौल गर्म, कंपनी इतने सस्ते में करने जा रही लॉन्च, जानें फुल डिटेल्स

Tags

Share this story