Hero Vida V1 देगी Ola S1 को देगी सीधी टक्कर, जानिए दोनों में से कौन सा स्कूटर है आपके लिए बेस्ट

 
Hero Vida V1 देगी Ola S1 को देगी सीधी टक्कर, जानिए दोनों में से कौन सा स्कूटर है आपके लिए बेस्ट

Hero ने हालही में भारतीय बाजार में अपना एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्कूटर में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Hero Vida V1 को कंपनी ने हालही में भारतीय मार्केट में उतार दिया है. इसके साथ ही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 को सीधी टक्कर देने में सक्षम है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस स्कूटर कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 1.45 लाख रुपए रखी है.

Hero का ये स्कूटर है Ola S1 से बेहतर

आपको बता दें कि Hero के इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 जिसमें कंपनी ने 10 इंच के रियर ब्लैक अलॉय व्हील और 12 इंच के फ्रंट अलॉय व्हील का प्रयोग किया है. अब बात करें Ola S1 Pro की तो इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने ट्यूबलर फ्रेम पर तैयार किया है. इस स्कूटर के डिज़ाइन में इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, एक स्माइली-शेप्ड हेडलाइट, सिंगल-पीस सीट और फ्लैट फुटबोर्ड का प्रयोग किया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Hero Vida V1 देगी Ola S1 को देगी सीधी टक्कर, जानिए दोनों में से कौन सा स्कूटर है आपके लिए बेस्ट
Image Credit- Hero motocorp

वहीं इस स्कूटर में लाइटिंग के लिए ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, ऐरो शेप साइड मिरर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और 7-इंच का TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल कंसोल भी मौजूद है.

Hero Vida V1 देगी Ola S1 को देगी सीधी टक्कर, जानिए दोनों में से कौन सा स्कूटर है आपके लिए बेस्ट
Image Credit- Ola electric

इसके साथ ही आपको बता दें कि Ola S1 Pro में 5.5 kW की इलेक्ट्रिक मोटर जिसे 4kWh IP67-रेटेड बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है. सिंगल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 181 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है, और इसकी टॉप स्पीड 116 किलोमीटर प्रति घंटा है. वहीं Hero Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 3.94kWh की रिमूवल बैटरी का प्रयोग किया है. जिसे एक बार चार्ज करने पर 163 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओला एस1 कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 1 लाख रुपए रखी गई है.

यह भी पढ़ें: Hero की इस शानदार माईलेज बाइक को मात्र 9 हजार रुपए में ले आएं घर, बेहद धांसू हैं फीचर्स

Tags

Share this story