Hero vs Honda: माइलेज और कीमत के मामले में कौन है किसका बाप? जानें किसमें कितना है दम

 
Hero vs Honda: माइलेज और कीमत के मामले में कौन है किसका बाप? जानें किसमें कितना है दम

Hero vs Honda: भारत में सबसे ज्यादा बाइक हीरो और होंडा कंपनी की बिकती हैं. दोनों बाइक के माइलेज और कीमत में जबरदस्त टक्कर रहती है. इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है और ऐसे समय आप अपने होने वाले दामाद को चमचमाती बाइक का तोहफा देकर उन्हें खुश कर सकते हैं. आज का यूथ बाइक ज्यादा पसंद करता है क्योंकि इसमें अच्छा पिकअप और माइलेज मिलता है.

आज हम बात करेंगे होंडा की सीडी 110 ड्रीम और हीरो की एचएफ डीलक्स बाइक की. दोनों ही बाइक अपने दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं. अगर बात करें कि इन दोनों में से कौन सुपर है तो ये कहना थोड़ा मुश्किल होगा. आइये जानते हैं दोनों बाइक्स के लाजवाब फीचर्स और कीमत.

WhatsApp Group Join Now

Hero vs Honda में कौन है सुपर बाइक

देखा जाए तो दोनों में कांटे की टक्कर है. एक तरफ कीमत भी इन दोनों की लगभग समान है तो दूसरी तरफ माइलेज में दोनों 70 किलोमीटर प्रति लीटर के ऊपर देती हैं. दोनों बाइक में 4 स्पीक मैनुअल गियर दिए हुए हैं जो चंद सेकेंड में बाइक को स्पीड देंगे.

दोनों बाइक में कौन देती है ज्यादा माइलेज

हीरो HF डीलक्स के माइलेज की बात करें तो यह बाइक ARAI प्रमाणित 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. सीडी 110 ड्रीम बाइक एक लीटर पेट्रोल में 74 किलोमीटर तक चल सकती है, जो कि ARAI प्रमाणित माइलेज है.

क्या आम आदमी के बजट की हैं बाइक?

हीरो एचएफ डीलक्स की कीमत 60,308 रुपये से 65,938 रुपये के बीच दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइस पर उपलब्ध है. सीडी 110 ड्रीम, होंडा की सबसे सस्ती बाइक है, जो केवल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है. इस बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम में कीमत 60,308 रुपये है.

कितना दमदार है दोनों का इंजन

एचएफ डीलक्स में एक 97.2 cc के सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है. ये 8.02 PS की पावर देता है. होंडा सीडी 110 ड्रीम बाइक में एक 97.2 cc, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो कि 8.02 PS की पावर देता है.

इसे भी पढ़ें: Evolet Pony EZ Scooter पहुँची शोरूम, केवल 30,499 रुपए में 90 किलोमीटर चलने वाला स्कूटर, जाने डिटेल्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story