comscore
Monday, March 20, 2023
- विज्ञापन -
HomeऑटोHero Xoom Scooter: इस स्कूटर के आगे Honda Activa भी टेकेगा घुटने, जानें फीचर्स से कीमत तक फुल डिटेल्स

Hero Xoom Scooter: इस स्कूटर के आगे Honda Activa भी टेकेगा घुटने, जानें फीचर्स से कीमत तक फुल डिटेल्स

Published Date:

Hero Xoom Scooter: Hero Motocorp के कई बेहतरीन स्कूटर भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश की जनता खूब पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि Hero ने हालही में अपना एक बेहतरीन स्कूटर Xoom 110 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्कूटर में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. एक्सपर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ये स्कूटर होंडा एक्टीवा (Honda Activa) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम है. इस स्कूटर को काफी स्टाइलिश लुक भी दिया गया है.

Hero Xoom Scooter

आपको बता दें कि इसमें हेडलैंप और टेल लैंप में X-शेप के LED एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है. स्कूटर में कॉर्नरिंग लाइट्स भी हैं. Hero Xoom के पीछे की तरफ मोटरसाइकिल जैसे टर्न इंडिकेटर्स हैं, और एग्जॉस्ट मफलर को डुअल-टोन फिनिश मिलता है.

Hero Xoom scooter
Image Credit- Hero Motocorp

Hero Xoom Scooter Engine

इसमें काफी दमदार इंजन भी दिया गया है. Hero Xoom को पॉवर देने के लिए 110 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन है. यह इंजन 8.05 PS की पीक पावर और 8.70 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है. यह कंपनी की XTEC और i3S टेक्नोलॉजी के साथ भी आता है.

Hero Xoom Scooter Features

कंपनी ने अपनी इस कार में काफी धांसू फीचर्स भी दिया है. इसमें स्पीडोमीटर, रीयल-टाइम माइलेज, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, क्लॉक और फ्यूल गेज है. साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के माध्यम से राइडर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर कॉल और एसएमएस की जानकारी पाता है. हीरो ज़ूम में एक यूएसबी चार्जर भी दिया गया है.

Hero Xoom Scooter Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस स्कूटर कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 68,599 रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए करीब 76,699 रुपए रखी गई है.

यह भी पढ़ें: Hero Splendor Plus तगड़े माईलेज के साथ बेहद कम है इस बाइक की कीमत

Himanshu Tiwari
Himanshu Tiwarihttp://hindi.thevocalnews.com
हिमांशु तिवारी एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. ऑटोमोबाइल बीट पर लिखना उनका पैशन है और इस विषय पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Lenovo V15 Laptop: 4GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज के साथ आ गया सस्ता लैपटॉप, जानें फीचर्स

Lenovo V15 Laptop: अक्सर काम करते समय लैपटॉप स्क्रीन...

Japan के प्रधानमंत्री ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कई अहम समझौतों पर लगी मुहर

Japan के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने नई दिल्ली स्थित...

Xiaomi Fan: बस एक आवाज से आपका फैन हो जाएगा ऑन! जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत

Xiaomi Fan: गर्मी में ठंडी हवा देने वाला शाओमी...