Honda EM1 e: तगड़े रेंज के साथ और बेहतरीन फीचर्स के साथ आया ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

 
Honda EM1 e: तगड़े रेंज के साथ और बेहतरीन फीचर्स के साथ आया ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

Honda EM1 e: Honda ने हालही में अपना एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर को यूरोपियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस स्कूटर में आपको शानदार फीचर्स के साथ ही तगड़ा रेंज भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि होंडा ने अपना नया स्कूटर Honda EM1 e को यूरोपियन मार्केट में उतार दिया है. इस स्कूटर में कंपनी ने काफी एडवांस्ड फीचर्स प्रदान कराए हैं. इतना ही नहीं कंपनी के इस स्कूटर का लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है. हालांकि कंपनी ने इस स्कूटर के भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

Honda EM1 e

आपको बता दें कि होंडा ने सितंबर में अपने प्रोजेक्ट के बारे में खुलासा करते हुए बताया था कि कंपनी 2025 तक यूरोपियन बाजार में 10 से ज्यादा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के मॉडल लॉन्च करेगी. फिलहाल लॉन्च किए गए EM1e को कई फीचर्स से लैस किया गया है.

Honda EM1 e Features

इस स्कूटर में शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं. इसके फ्रंट को काफी कर्वी स्टाइल दिया है और इसका रियर सेक्‍शन को भी एंगुलर शेप दिया गया है. हालांकि इसका डिजिटल डैशबोर्ड काफी नॉर्मल दिया गया है. स्कूटर में एलईडी लाइट्स के साथ्‍ज्ञ ही अंडरसीट स्टोरेज, बोतल होल्डर के साथ ही यूएसबी चार्जर और एप्रेन में हुक दिया गया है. इसी के साथ ही स्कूटर के साथ आप ऑप्‍शनल 35 लीटर का टॉप बॉक्स का भी ऑप्‍शन भी ले सकते हैं. स्कूटर में मोटरसाइकिल की टेक्नोलॉजी वाला टेलिस्कोपिक फॉर्क अप फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है, वहीं रियर में ट्रेडिशनल ट्विन शॉक एब्जॉर्बर हैं.

WhatsApp Group Join Now

Honda EM1 e Engine

होंडा EM1e में कंपनी ने 0.58 किलोवॉट की हब माउंटेड मोटर दी है. ये मोटर 1.7 किलोवॉट का पीक आउटपुट देती है. स्कूटर में कंपनी ने स्वैपेबल लिथियम आयन बैटरी दी है. इस बैटरी का वजन करीब 10 किलोग्राम की है. वहीं स्कूटर से के साथ एक चार्जर भी कंपनी दे रही है जिसका वजन करीब 5.3 किलोग्राम है.

यह भी पढ़ें: Honda SP 125 मात्र 15 हजार में घर ले आएं अपनी मनपसंद माईलेज बाइक, जानें फुल ऑफर डिटेल्स

Tags

Share this story