{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Honda Forza 350: जबरदस्त लुक्स के साथ जल्द दस्तक देगा नया होंडा स्कूटर, जानें डिटेल्स

 

Honda Forza 350: Honda Motorcycle के कई शानदार स्कूटर भारतीय मार्केट में उपलब्ध हैं जिन्हें भारत की जनता खूब पसंद करती है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी के ऐसे शानदार स्कूटर के बारे में जिसे कंपनी जल्द ही मार्केट में लॉन्च कर सकती है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Honda जल्द ही अपना स्कूटर Forza 350 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है. हालांकि ये स्कूटर पहले से ही कई देशों में बेचा जा रहा है. अब इसके भारत में भी लॉन्च होने के आसार दिखाई दे रहे हैं.

Honda Forza 350

आपको बता दें कि फोर्जा 350 अपने लुक्स और कंफर्ट के चलते विदेश में काफी पॉपुलर स्कूटर है. इसका सिटिंग डिजाइन ऐसा है कि आपको किसी सोफे पर बैठने का एहसास होगा. ये स्कूटर लॉन्ग ड्राइव के हिसाब से डिजाइन किया गया है. साथ ही इसका मस्कुलर डिजाइन अच्छी अच्छी बाइक्स को पीछे छोड़ता है.

Honda Forza 350 Engine

अब आपको बता दें कि कंपनी अपने इस स्कूटर में काफी दमदार इंजन भी प्रदान करा सकती है. इसमें आपको 330 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाता है जो अपनी परफॉर्मेंस के लिए फेमस है. ये 28.8 बीएचपी की पावर और 31.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. अब बात की जाए देश की सबसे पॉपुलर मोटरसाइकिल रॉयल एन्फील्ड की तो इसका 350 सीसी का इंजन भी केवल 20 बीएचपी की ही पावर जनरेट करता है. फोर्जा में 11.7 लीटर का फ्यूल टैंक आता है और स्कूटर का माइलेज करीब 40 किमी. प्रति लीटर का है.

Honda Forza 350 Features

कंपनी के इस स्कूटर में काफी धांसू फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं. इसमें एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीड मीटर, फ्यूल गेज, टेंपरेचर गेज, क्लॉक, टू ट्रिप मीटर, नेविगेशन, फ्यूल कंजम्पशन गेज और होंडा स्मार्ट इंडिकेटर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. साथ ही स्मार्ट की का सपोर्ट भी आपको मिलता है, जिसमें रिमोट की मदद से आप स्कूटर के कई फंक्‍शंस को ऑपरेट कर सकते हैं. हालांकि कंपनी के इस स्कूटर के कीमतों में बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

यह भी पढ़ें: Honda Electric Scooter जल्द मार्केट में गर्दा उड़ाने आ रही ये शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, जबरदस्त मिलेगी रेंज