Honda की ये धांसू बाइक देती है Jawa 42 को कड़ी टक्कर, अभी जानें दोनों में से कौन सी बाइक रहेगी आपके लिए बेस्ट

 
Honda की ये धांसू बाइक देती है Jawa 42 को कड़ी टक्कर, अभी जानें दोनों में से कौन सी बाइक रहेगी आपके लिए बेस्ट

Honda की कई बेहतरीन बाइक्स भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी बेहतरीन बाइक के बारे में जिसे कंपनी ने हालही में भारतीय मार्केट में उतारा है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Honda H’Ness CB 350 कंपनी की सबसे बेहतरीन बाइक मानी जाती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो ये धाकड़ बाइक Jawa 42 को भी कड़ी टक्कर देती है. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इन दोनों बाइक्स में से कौन सी बाइक आपके लिए बेस्ट रहेगी. साथ ही इनके फीचर्स और कीमत में कितना फर्क है.

इन फीचर्स से लैस है Honda H’Ness CB और Jawa 42

Honda की ये धांसू बाइक देती है Jawa 42 को कड़ी टक्कर, अभी जानें दोनों में से कौन सी बाइक रहेगी आपके लिए बेस्ट
Image Credit- JAWA

आपको बता दें कि Honda H’Ness CB 350 बाइक में एक 348.36 सीसी के एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड, सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 21.07 PS की पावर और 30 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस इंजन को 5 स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. वहीं दूसरी ओर जावा बाइक में एक 293 सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देखने को मिलता है, जो कि 27.33 PS की पावर और 27.02 Nm का मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. 

WhatsApp Group Join Now

माईलेज और कीमत

अब दोनों बाइक्स के माईलेज और कीमत कि बात करें तो होंडा हनेस सीबी 350 बाइक 45.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. वहीं दूसरी ओर जावा बाइक 37 किलोमीटर प्रति लीटर की ARAI प्रमाणित माइलेज देती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि होंडा हनेस में डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर दोनों ही पहियों पर डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है.

जावा बाइक में कंपनी ने डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ डुअल डिस्क ब्रेक सिस्टम का इस्तेमाल किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Honda हनेस सीबी 350 की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 1.98 लाख रूपए रखी है वहीं Jawa की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 2.06 लाख रुपए रखी गई है.

यह भी पढ़ें: Honda की इस दमदार क्रूज़र बाइक में है बेहद हाईटेक फीचर्स, गजब के स्पोर्टी लुक के साथ महज इतनी सी कीमत में ले आएं घर

Tags

Share this story