Honda ला रही सबसे सस्ती family bike, Hero Splendor को देगी कड़ी टक्कर, अभी जानिए कितनी होगी इस बाइक कि कीमत

 
Honda ला रही सबसे सस्ती family bike, Hero Splendor को देगी कड़ी टक्कर, अभी जानिए कितनी होगी इस बाइक कि कीमत

Honda bikes कि देश में अच्छी पकड़ होने के साथ ही ये बाइक्स लोगो को कमाल का माईलेज भी देती हैं. ग्राहक इन बाइक्स कि ओर खासकर से माईलेज और किफायती होने के कारण से ही इंटरेस्ट लेते हैं. इसी को देखते हुए अब Honda सबसे सस्ती family bike लॉन्च करने जा रही है. लेकिन हीरो बाइक्स भारतीय बाजार में बहुत पहले से ही राज कर रही है. हीरो बाइक्स को टक्कर देना कोई आसान काम नहीं है. आज देश में करीबन ज्यादातर लोगों के पास हीरो बाइक्स मिल ही जाती हैं.

कंपनी कि मार्केट में इतनी मजबूत पकड़ है कि दूर तक इन बाइक्स के टक्कर में कोई दिखाई नहीं देता है. लेकिन होंडा ने भी अब कमर कस ली है. इसीलिए कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में एक जबरदस्त माईलेज बाइक पेश करने जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि ये बाइक हीरो कि स्पलेंडर को कड़ी टक्कर दे सकती है.

WhatsApp Group Join Now

Hero Splendor को टक्कर देगी ये family bike

भारतीय बाजार के स्कूटर सेगमेंट में Honda Activa के साथ तगड़ी पकड़ बनाने के बाद HMSI मोटरसाइकिल सेगमेंट में भी कई नए प्रोडक्ट लॉन्च करने का प्लान बना रही है. ये नई बाइक्स खासतौर पर family bike होंगी और इसके साथ ही Hero motocorp का मुकाबला करने के हिसाब से लाई जाने वाली हैं. कंपनी ने नए एंट्री-लेवल वाहन लाने के लिए एक स्टडी की है जिस सेगमेंट में अब तक कंपनी सिर्फ सीडी 110 के साथ मौजूदगी दर्ज किए हुए है. कंपनी 150 सीसी सेगमेंट में भी बाइक्स लॉन्च करने पर विचार कर रही है जिसमें ग्राहकों की बहुत दिलचस्पी देखने को मिलने लगी है.

Honda ला रही सबसे सस्ती family bike, Hero Splendor को देगी कड़ी टक्कर, अभी जानिए कितनी होगी इस बाइक कि कीमत
Image Credit- Honda motorcycle

HMSI के प्रेसिडेंट असुशी ओगाटा ने कहा, बेशक हमारे पास सीडी110 जैसी सस्ती मोटरसाइकिल है, लेकिन हमारे मुकाबले के हिसाब से हम फिलहाल काफी कमजोर हैं. इसका मतलब हमने कभी इस तरह के ग्राहकों की मांग की बराबरी ही नहीं की. तो मैंने ये पता लगाने की कोशिश की है कि सस्ती बाइक्स का सेगमेंट कितना व्यापक है. इस बारे में एक स्टडी पूरी हो चुकी है. अब हम किफायती सेगमेंट में नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाले हैं.

बिक्री में बहुत पीछे Honda

मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 10 महीनों में कुल 42 लाख दो-पहिया बिके हैं, इनमें से 75-110 सीसी सेगमेंट के 56 प्रतिशत शामिल हैं. हीरो मोटोकॉर्प की भागीदारी इस सेगमेंट में लाजवाब है और हर चार में से तीन मोटरसाइकिल हीरो की ही होती हैं. HMSI ही इस सेगमेंट में फिलहाल हिस्सेदारी सिर्फ 3.6 प्रतिशत की है. हालांकि जापान की ये टू-व्हीलर निर्माता 110-125 सीसी सेगमेंट में बेहतर पकड़ बनाए हुए हैं.

यह भी देखें: पैट्रोल कि टेंशन करें दूर, घूमें अपनी कार से भरपूर, देश कि ये तीन गाड़ीयां दे रहीं बेहतरीन माईलेज, अभी देखिए इन Mileage Cars के बारे में

Tags

Share this story