Honda New Bike: BMW को टक्कर देने जल्द आएगी एक एडवेंचर बाइक, जानें इसके फीचर्स

 
Honda New Bike: BMW को टक्कर देने जल्द आएगी एक एडवेंचर बाइक, जानें इसके फीचर्स

Honda New Bike:होंडा की एक से बढ़कर एक बाइक लॉन्च हुई. होंडा के पास हर किसी के लिए टू व्हीलर्स उपलब्ध है और अब इसकी नई बाइक जल्द ही लॉन्च होगी. हाल ही में होंडा ने XL750 Transalp एडवेंचर बाइक के बारे में बताया. इसे Triumph 850 Sport, BMW F 850 GS और Ducati Multistrada V2 के कंपैरिजन में बनाया है. इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं इसपर कंपनी का कोई बयान नहीं आया है लेकिन खबर है कि Honda New Bike के फीचर्स को जानने के बाद बाइक लवर्स इसके लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं.

कैसी है Honda New Bike?

XL750 Transalp एडवेंचर बाइक में इंजन को सबसे खास बनाया गया है. इसमें बिल्कुल नया 755 सीसी, पैरेलल ट्विन इंजन गाया गया है. इसका फायदा ये है कि 9500 RPM पर 91 HP की पावर दी है. साथ ही 7250 PM पर NM का टार्क आउटपुट देता है. इस बाइक में ADV थ्रॉटल बाय वायरल तकनीक से बनी है. इस बाइक में 5 राइडिंग मोड्स लगाए गए हैं जिसमें इंटिग्रेटेड व्हीली कंट्रोल लगे हैं. इसके इंजन पावर, इंजन ब्रेकिंग और होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल को पूरी तरह से बदलाव करता है.

WhatsApp Group Join Now
Honda New Bike: BMW को टक्कर देने जल्द आएगी एक एडवेंचर बाइक, जानें इसके फीचर्स
Honda CB500X Adventure Bike launched in India

अगर लुक्स की बात करें तो होंडा ने अफ्रीकन ट्विन को CB500X की तरफ मोड़ा है. बाइक में सिंगल-पीस एलईडी हेडलैंप दिया गया है और इसमें खास बात ये है कि इस बाइक की फेयरिंग अब CB500X के कंपेरिजन में ज्यादा बेहतरीन होगी. अगर इस XL750 Transalp ADV के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इंच की TFT स्क्रीन दी गई है जिससे होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम से ब्लूटूथ से आप आसानी से जोड़ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: PMV EaS-E Car: इलेक्ट्रिक रेंज में आ गई सबसे सस्ती ई-कार, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 160KM, जानें कीमत

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story