Honda New Bike: Royal Enfield Hunter को पटकनी देने आ रही नई होंडा बाइक, दमदार इंजन के साथ होगी बेहद खास

 
Honda New Bike: Royal Enfield Hunter को पटकनी देने आ रही नई होंडा बाइक, दमदार इंजन के साथ होगी बेहद खास

Honda New Bike: Honda Motorcycle जल्द ही अपनी एक बेहतरीन बाइक को भारतीय बाजार में उतारने का प्रयास कर रही है. इसके साथ ही इस बाइक में काफी दमदार इंजन और तगड़े सेफ्टी फीचर्स भी दिए जा सकते हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी स्क्रैंबलर (Scrambler) की तर्ज पर एक धांसू बाइक को तैयार कर रही है. हालांकि ये 350 सीसी होगी या नहीं इस बात पर अभी तक मुहर नहीं लग पाई है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी की इस बाइक में काफी बेहतरीन फीचर्स दिए जा सकते हैं. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये बाइक लॉन्च के बाद रॉयल एनफिल्ड हंटर (Royal Enfield Hunter) को सीधी टक्कर दे सकती है.

Honda New Bike

आपको बता दें कि होंडा के पेटेंट में बाइक के नाम का खुलासा नहीं हुआ है. 249 cc और 286 cc दोनों ही इंजन का ब्लॉक और केसिंग एक जैसी है, केवल अंदर बोर और स्ट्रोक में फर्क है. इसके साथ ही CL300 और CL250 का डिजाइन एक जैसा होगा. दोनों ही मोटरसाइकिल होंडा की रेबेल क्रूजर बाइक के तौर पर पेश की जाएंगी. इंजन को छोड़कर CL300 और CL250 के अलावा CL500 का भी डिजाइन एक दूसरे से मिलता जुलता रहेगा. इस तरह होंडा अपनी लाइनअप में मोटरसाइकिल की अलग पहचान को बरकरार रखने की कोशिश करेगी.

WhatsApp Group Join Now

Honda New Bike Engine

ऐसा माना जा रहा है कि होंडा सीएल250 स्क्रैंबलर में 249 सीसी DOHC लिक्विड कूल सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है. यह वहीं इंजन है जो रेबेल 250 में मिलता है. इसके साथ ही सीएल300 में CBR300R के 286 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि कंपनी ने अपनी इस बाइक कि कीमतों से फिलहाल पर्दा नहीं उठाया है.

यह भी पढ़ें: Honda Cars Discount होंडा की गाड़ियों को खरीदने पर जबरदस्त डिस्कॉउंट, होगी बंपर बचत

Tags

Share this story