Honda Motorcycle जल्द ही भारतीय मार्केट में अपना एक बेहतरीन स्कूटर पेश करने जा रही है. इसके साथ ही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी के इस स्कूटर में आपको धांसू रेंज के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि होंडा जल्द ही अपना बेस्ट सेलिंग स्कूटर Activa 7G को भारतीय मार्केट में पेश करने जा रहा है. साथ ही ये एक इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकता है. इसके साथ ही इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त रेंज भी देखने को मिल जाएगी.
Honda Activa 7G
आपको बता दें कि Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने दिसंबर 2022 में नए स्कूटर के लिए H-Smart ट्रेडमार्क के लिए अप्लाई किया था. अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इस ट्रेममार्क का इस्तेमाल नए एक्टिवा के लिए कर सकती है. होंडा अपने BS4 स्कूटर और मोटर बाइक पर होंडा इको टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती रही है. इसके बाद BS6 में ट्रांजिशन एन्हांस्ड स्मार्ट पावर तकनीक का उपयोग किया गया था.

इसके साथ ही आपको बता दें कि आने वाली नई होंडा एक्टिवा के प्योर इलेक्ट्रिक मोड में 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक की टॉप स्पीड तक चलने की उम्मीद है. होंडा 23 जनवरी को एक हाई-वोल्टेज, मजबूत हाइब्रिड डिजाइन भी पेश कर सकती है. लंबी यात्रा के लिए आईसीई का उपयोग हमेशा उपलब्ध रहेगा. हालांकि, हाइब्रिड तकनीक दोपहिया वाहनों की मौजूदा कीमतों में बढ़ोतरी का कारण बन सकती है.
होंडा भारतीय बाजार में ईवी देने से पहले अपने 2W पोर्टफोलियो में हाइब्रिड तकनीक जोड़ने को लेकर उत्साहित है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत और लॉन्चिंग के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं की है. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी इसी महीने इस स्कूटर को मार्केट में उतार सकती है.
यह भी पढ़ें: Honda की नई एसयूवी गर्दा उड़ाने को तैयार, बेहतरीन फीचर्स के साथ Hyundai Creta को देगी पटकनी, जानें डिटेल्स