Honda के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मारी धमाकेदार एंट्री, तगड़े रेंज के साथ है बेहद खास

 
Honda के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मारी धमाकेदार एंट्री, तगड़े रेंज के साथ है बेहद खास

Honda Motorcycle ने हालही में अपना एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतार दिया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि होंडा ने अपना नया स्कूटर EM1 e को यूरोपियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस स्कूटर में कंपनी ने काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त रेंज भी उपलब्ध कराई है. इतना ही नहीं इस स्कूटर का लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है. साथ ही इसमें कंपनी ने बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं. हालांकि कंपनी ने अपने इस स्कूटर को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने के कोई संकेत नहीं दिए हैं.

Honda Electric Scooter

अब आपको बता दें कि होंडा का ये नया स्कूटर न ही मोपेड कैटेगरी में है और न ही पूरी तरह से स्कूटर की. इसको काफी स्लीक डिजाइन दिया गया है. स्कूटर के फ्रंट को काफी कर्वी स्टाइल दिया है और इसका रियर सेक्‍शन को भी एंगुलर शेप दिया गया है. हालांकि इसका डिजिटल डैशबोर्ड काफी नॉर्मल दिया गया है. स्कूटर में एलईडी लाइट्स के साथ्‍ज्ञ ही अंडरसीट स्टोरेज, बोतल होल्डर के साथ ही यूएसबी चार्जर और एप्रेन में हुक दिया गया है. इसी के साथ ही स्कूटर के साथ आप ऑप्‍शनल 35 लीटर का टॉप बॉक्स का भी ऑप्‍शन भी ले सकते हैं. स्कूटर में मोटरसाइकिल की टेक्नोलॉजी वाला टेलिस्कोपिक फॉर्क अप फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है, वहीं रियर में ट्रेडिशनल ट्विन शॉक एब्जॉर्बर हैं.

WhatsApp Group Join Now

Honda Electric Scooter Powertrain

इस स्कूटर में कंपनी ने काफी शानदार बैटरी पैक भी दिया है. इसमें 0.58 किलोवॉट की हब माउंटेड मोटर दी गई है. ये मोटर 1.7 किलोवॉट का पीक आउटपुट देती है. स्कूटर में कंपनी ने स्वैपेबल लिथियम आयन बैटरी दी है. इस बैटरी का वजन करीब 10 किलोग्राम की है. वहीं स्कूटर से के साथ एक चार्जर भी कंपनी दे रही है जिसका वजन करीब 5.3 किलोग्राम है. ये स्कूटर आपको करीब 100 किमी की रेंज देने में सक्षम होगा. हालांकि कंपनी ने इस स्कूटर की कीमतों से फिलहाल पर्दा नहीं उठाया है.

यह भी पढ़ें: Hero Electric Scooter मात्र 10 हजार रुपए के डॉउनपेमेंट पर इलेक्ट्रिक स्कूटर ले आएं घर, जानें कितनी बनेगी ईएमआई

Tags

Share this story