Honda की नई एसयूवी गर्दा उड़ाने को तैयार, बेहतरीन फीचर्स के साथ Hyundai Creta को देगी पटकनी, जानें डिटेल्स

 
Honda की नई एसयूवी गर्दा उड़ाने को तैयार, बेहतरीन फीचर्स के साथ Hyundai Creta को देगी पटकनी, जानें डिटेल्स

Honda की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Honda जल्द ही अपनी एक बेहतरीन Mid Size SUV को भारतीय मार्केट में पेश करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको जबरदस्त फीचर्स के साथ ही शानदार लुक भी देखने को मिल सकता है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार Hyundai Creta को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.

Honda New SUV

आपको बता दें कि नई होंडा एसयूवी अप्रैल-मई के आसपास तक डेब्यू कर सकती है जबकि बुकिंग इस साल के मध्य में शुरू हो सकती है. इसे पेट्रोल के साथ-साथ हाइब्रिड पावरट्रेन में भी लाया जाएगा. आपको बता दें कि ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि ये कार Honda Elevate हो सकती है. क्योंकि कंपनी ने यह नाम 2021 में पंजीकृत कराया था.

WhatsApp Group Join Now
Honda की नई एसयूवी गर्दा उड़ाने को तैयार, बेहतरीन फीचर्स के साथ Hyundai Creta को देगी पटकनी, जानें डिटेल्स
Image Credit- Honda

Honda New SUV Features

अब आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस कार में बेहद एडवांस्ड फीचर्स भी प्रदान करा सकती है. नई होंडा एसयूवी में कैमरा-बेस्ड ADAS भी दिया जा सकता है. इसमें ऑटो ब्रेकिंग, रोड डिपार्चर मिटिगेशन, लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और हाई-बीम असिस्ट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. SUV में छह एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESC, VSM, हिल लॉन्च असिस्ट, 360 डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स भी होने की संभावना है.

Honda New SUV Features Engine

साथ ही कंपनी अपनी इस कार में बेहद दमदार इंजन भी उपलब्ध कराएगी. इसमें 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर एटकिंसन साइकिल इंजन का ऑप्शन मिल सकता है. वहीं अगर ट्रांसमिशन की बात करें तो इसके नॉन हाइब्रिड वर्जन में 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक यूनिट का ऑप्शन मिल सकता है. इसके अलावा, सिटी हाइब्रिड की तरह एसयूवी सिंगल, फिक्स्ड-गियर रेशियो के साथ तीन ड्राइव मोड्स- इंजन, ईवी और हाइब्रिड में आएगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपनी इस कार कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.

यह भी पढ़ें: Honda का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर गर्दा उड़ाने को तैयार, बेहतरीन रेंज के साथ 23 जनवरी को देगा मार्केट में दस्तक

Tags

Share this story