Honda की इस दमदार बाइक ने मार्केट में मारी एंट्री, KTM और Royal enfield की हुई हवा टाइट, कीमत भी है महज इतनी, अभी जानें डिटेल्स

 
Honda की इस दमदार बाइक ने मार्केट में मारी एंट्री, KTM और Royal enfield की हुई हवा टाइट, कीमत भी है महज इतनी, अभी जानें डिटेल्स

Honda ने भारतीय बाजार में अपनी एक बेहद ही बेहतरीन बाइक को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में आपको बेहद ही बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Honda ने अपनी एक धांसू बाइक CB 300F को भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. एक्सपर्ट्स कि मानें तो ये शानदार बाइक केटीएम और रॉयल एनफिल्ड को कड़ी टक्कर दे सकती है. साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक कि कीमत भी कंपनी ने काफी कम रखी है.

ये है Honda की नई धांसू बाइक

आपको बता दें कि विभिन्न क्षेत्रों की मुश्किल चुनौतियों को पार करते हुए होंडा का सलेक्टेबल टोर्क कंट्रोल फिसलन भरी सड़कों पर भी स्थिर राइड का अनुभव देता है और उत्कृष्ट टै्रक्शन सुनिश्चित करता है.  नई CB300F सुनिश्चित करती है कि राइड का हर पहलु कंट्रोल में रहे. ड्यूल चैनल एबीएस परफॉमेंस के साथ उत्कृष्ट सुरक्षा देते हैं, वहीं असिस्ट और स्लिपर क्लच राइड को आरामदायक बनाते हैं ताकि राइडर को थकान न हो.

WhatsApp Group Join Now
Honda की इस दमदार बाइक ने मार्केट में मारी एंट्री, KTM और Royal enfield की हुई हवा टाइट, कीमत भी है महज इतनी, अभी जानें डिटेल्स
Image Credit- Honda

गोल्डन यूएसडी फ्रंट फोर्क शानदार कुशनिंग के साथ संचालन को आसान बनाते हैं. वहीं फ्रंट और रियल ब्रेक के साथ बेजोड़ ब्रेकिंग पावर राइडर के हाथों में रहती है.6-स्पीड ट्रांसमिशन अनुकूल गियर रेशो के साथ राइड को सहज बनाते हैं, जिससे शहर में राइड के दौरान बार-बार गियर बदलने की जरूरत नहीं रहती. इसके अलावा छठा गियर हाईवे पर राइड को रोचक बना देता है. इसका फुल एलईडी हैडलैंप और विंकर्स बेहतर विजिबिलिटी देते हैं, वहीं फुली डिजिटल इंस्ट्रुमेन्ट पैनल सुनिश्चित करते हैं कि राइडर को सटीक जानकारी मिले, ताकि वे सड़क पर पैनी नजर बनाए रख सकें.

एक समान रिस्पॉन्सिव हैंडलिंग डायनामिक्स के साथ Honda CB300F 150 एमएम वाईड रियर टायर, 5 स्टैप एडजस्टेबल रियर मोनो शॉक सस्पेंशन के साथ आती है. यह सड़क पर बेहतरीन ग्रिप और कॉर्न पर बेहतर स्थिरता देती है. इसके अलावा टेपर्ड हैण्डलबार क्रिस्टल क्लिर फीडबैक देते हैं. CB300F के मैस्कुलिन और टोन्ड टैंक इंटरनेशनल स्ट्रीटफाइटर बाइकिंग का अनुभव देता है. अपने चिजल्ड लुक, फॉरवर्ड लीनिंग स्टांस राइड का और अधिक उग्र बनाते हैं, वहीं स्पिल्ट सीट, कॉम्पेक्ट मफलर और स्टाइलिश वी-शेप के एलॉय व्हील्स इसके स्पोर्टी लुक को और भी बेहतरीन बना देते हैं.

यह भी पढ़ें: मार्केट में इस Electric Scooter के हो रहे चर्चे, 140 की रेंज के साथ धांसू फीचर्स से है लैस, अभी जानें कीमत

Tags

Share this story