{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Honda Price Hike: जल्द ही खरीद लें होंडा की बेहतरीन गाड़ियां, अगले साल हो जाएगी महंगी, समझें पूरा गणित

 

अगर आप Honda की गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो 14 दिन के अंदर ही खरीद लीजिए। नए साल के शुरू होते ही वाहन निर्माता ने अपनी कारें की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है। होंडा के पूरे मॉडल्स की कीमतों में 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करने की योजना बनाई जा रही है। कीमतों में बढ़ोतरी की वजह लगातार बढ़ती लागत के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करना है.

होंडा कार्स इंडिया के सेल्स एंड मार्केटिंग हेड, कुणाल बहल ने बताया है कि कच्चे माल की लागत और आने वाले नए नियमों को पूरा करने में इनपुट कोस्ट में लगातार वृद्धि हो रही है। इस कारण कंपनी को 23 जनवरी से हमारे उत्पादों के लिए मूल्य संशोधन करना होगा। वृद्धि 30,000 रुपये तक की सीमा में होगी और मॉडल्स के हिसाब से अलग-अलग होगी.

नए उत्सर्जन नियमों ने बढ़ाई लागत

आपको बता दें कि अप्रैल 2023 से दूसरे चरण के BS-VI उत्सर्जन नियमों को लागू कर दिया जाएगा। इसलिए, गाड़ियो को रीयल-टाइम ड्राइविंग उत्सर्जन स्तरों की निगरानी के लिए ऑनबोर्ड सेल्फ-डायग्नोस्टिक डिवाइस की जरूरत होगी। साथ ही उत्सर्जन पर कड़ी नजर रखने के लिए कनवर्टर और ऑक्सीजन सेंसर जैसे पार्ट्स की भी जरूरत होगी.

दूसरी तरफ, ईंधन के जलने के स्तर को कंट्रोल में रखने के लिए, वाहनो में प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्टर भी होंगे, जो पेट्रोल इंजन में इंजेक्ट किए गए ईंधन के समय और मात्रा को नियंत्रित करेगा। इन सब की वजह से कंपनी की लागत मूल्य में बढ़ोतरी हो रही है.

नए उत्सर्जन नियम से इन चीजों में आएंगे बदलाव

नए उत्सर्जन नियमों के आने से गाड़ियों में बहुत-से पार्ट्स को बदला जाना है। इसके तरह, अर्धचालकों में थ्रॉटल, क्रैंकशाफ्ट की स्थिति, वायु सेवन दबाव, इंजन के तापमान, पार्टिकुलेट मैटर, नाइट्रोजन ऑक्साइड, CO2, सल्फर, आदि की निगरानी के लिए पार्ट्स को अपग्रेड करना होगा.

ये कंपनियां भी बढ़ा चुकी है कीमत

Honda के अलावा, हुंडई, टाटा मोटर्स, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी, रेनो, किआ इंडिया और एमजी मोटर जैसी कंपनियों ने नए साल से अपनी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है। इसमें टाटा अपनी कमर्शियल गाड़ियों पर 2 फीसदी की बढ़ोतरी कर रही है, जबकि किआ ने 50,000 रुपए से अपनी गाड़ियों को बढ़ोतरी कर दिया है.

इसे भी पढ़े : जबरदस्त रेंज के साथ Honda की नई electric bike उड़ा देगी होश, तगड़े फीचर्स और स्टाइलिश लुक देख लड़के बनेंगे फैन

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट